Stock Market Today : पिछले कारोबारी सत्र में सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद, 11 जून को तेजड़िए फिर एक्टिव दिखे। इसके चलते निफ्टी को 15 अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार इंट्राडे में 25,200 के स्तर को पार करने में मदद मिली। लेकिन ऊपरी स्तरों से दबाव आने के चलते निफ्टी यह बढ़त बरकरार रखने में विफल रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 123.42 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 82,515.14 पर और निफ्टी 37.15 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 25,141.40 पर बंद हुआ। आज मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स ने सेंसेक्स-निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी आज निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्प, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो एफएमसीजी, पावर और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 फीसदी नीचे बंद हुए हैं। जबकि तेल एवं गैस,फार्मा और आईटी में 0.5-1.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार में आज उल्टे V-आकार की चाल देखने को मिली। एक सुस्त शुरुआत के बाद,निफ्टी में तेजी आई, इस तेजी को आईटी शेयरों ने लीड किया। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में बनी ओवरबॉट स्थितियों के चलते गिरावट आई। लेकिन इंडेक्स निचले स्तरों से उबरता दिखा और अंततः 37.15 अंकों की बढ़त के साथ 25,141.40 पर बंद हुआ। आईटी के अलावा, फार्मा और एनर्जी सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि पीएसयू बैंक और एफएमसीजी पिछड़ते दिखे। लगातार कई दिनों की तेजी के बाद, मिड और स्मॉलकैप लाल निशान में बंद हुए और बेंचमार्क इंडेक्स से कमतर प्रदर्शन करते दिखे।
DOJI कैंडलस्टिक पैटर्न का फॉर्मेशन तेजी और मंदी की भावना के बीच रस्साकशी का संकेत है। 25,200 से ऊपर की मजबूत चाल निफ्टी को 25,500 की ओर ले जाएगी, जबकि 25,000 से नीचे की गिरावट इसे 24,870 तक नीचे धकेल सकती है। निफ्टी के लिए 25,200 पर रेजिस्टेंस और 25,000 पर अहम सपोर्ट है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज पूरे दिन काफी अस्थिर रहा और अंत में सपाट बंद हुआ। हालांकि, कुल मिलाकर मार्केट सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी ब्रेकआउट पॉइंट से ऊपर बना हुआ है, यह एक अच्छा संकेत है। इसके अलावा, एक गोल्डन क्रॉसओवर बना हुआ है। ये भी तेजी कायम रहने का संकेत है। इस समय किसी भी गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। निफ्टी के लिए 24,850 पर अहम सपोर्ट है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक पॉजिटिव रुझान बने रहने की संभावना है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 25,350 की ओर बढ़ता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।