Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए पिछले 15 दिन काफी खराब रहे। अबतक ये गिरावट ज्यादातर दिग्गज शेयरों तक सीमित रही। पिछले 15 दिनों में मिडकैप, स्मॉलकैप में जोरदार गिरावट रही। 13 दिसंबर से मिडकैप 5%, स्मॉलकैप इंडेक्स 6.6% गिरे। इस दौरान कई पोर्टफोलियो शेयर 20-40% टूटे। काफी कम शेयर अपने शिखर के पास ट्रेड कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कोविड के बाद की रैली में पिछली तिमाही सबसे मुश्किल रही। ये दौर नए निवेशकों के धैर्य की सही मायने में परीक्षा लेगा। पुराने निवेशकों ने दौर पहले भी देखा है। 4 सालों मे पहली बार निवेशकों ने पैसा गंवाया है। मुनाफा और घाटा ट्रेडिंग का हिस्सा लेकिन अब निवेश करना भी मुश्किल हुआ। इस दौर से बाहर निकलने के लिए बाजार को किसी चमत्कार की जरूरत है । बजट से बाजार को एक उम्मीद, इसलिए ये make or break बजट है।
मिडकैप, स्मॉलकैप: क्या कहना है?
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर सिर्फ इसलिए नहीं खरीदें क्योंकि गिर गए हैं। काफी समय से मिडकैप, स्मॉलकैप में एक bubble था। काफी समय से हमारा नजरिया था कि मिडकैप में जरा बचकर रहें। मिडकैप, स्मॉलकैप में काफी शेयर अभी भी overvalued हैं। मौके जरूर हैं लेकिन फंसने का एक रिस्क भी बहुत ज्यादा है। काफी मिडकैप अपने 2024 के हाई पर कभी नहीं पहुंचेंगे। शेयर चुनने के लिए Earnings growth पहला पैमाना होना चाहिए ।
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,575-23,625 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,450-23,500 (कल का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,750-23,800 (कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,850-23,900 (200 DMA जोन) पर है। आज 23,500-23,800 रेंज को ट्रेड करने की कोशिश करें। 23,500 के जितने पास हो खरीदें । 23,800 के जितने पास हो बेचें। तभी ट्रेड लें जब बाजार सिग्नल दे। शॉर्ट सौदों में दिन के हाई का SL रखें। लॉन्ग सौदों में दिन के निचले स्तर का SL रखें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।