Nifty Trade setup for November 3 : निफ्टी ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में अपनी गिरावट जारी रखी। 31 अक्टूबर को इसमें 0.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वीकली बेसिस पर देखें तो मुनाफावसूली के कारण इसमें सप्ताह के उच्चतम स्तर से 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मोमेंटम इंडीकेटर, खासकर अक्टूबर में आई तेज़ तेज़ी के बाद, शॉर्ट टर्म में कुछ सावधानी बरतने का संकेत दे रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के 25,500-25,400 के स्तर से नीचे जाने से मंदड़ियों को मज़बूती मिल सकती है, जबकि मौजूदा घबराहट और कंसोलीडेशन के बीच इससे ऊपर बने रहने पर निफ्टी 25,900-26,000 के स्तर की ओर वापसी कर सकता है। इसके बाद 26,100 पर एक रेजिस्टेंस हो सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,500-25,400 के जोन में सपोर्ट है। जब तक निफ्टी इस जोन से ऊपर बना रहेगा, इसनें तेजी का रुझान कायम रहेगा।
