Credit Cards

मेटल स्टॉक्स में लगातार 5वें दिन तेजी, 5% तक उछले; निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.31% मजबूत

Nifty Metal Index पर सबसे ज्यादा बढ़त हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में है। यह लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया है। इस बीच, गुरुवार को भू-राजनीतिक तनाव कम होने और चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीद बढ़ने से शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
जिंदल स्टील एंड पावर का शेयर 3.54 प्रतिशत बढ़त के साथ 952.45 रुपये पर बंद हुआ।

मेटल शेयरों में 26 जून को लगातार 5वें ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखी गई। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ। कमजोर डॉलर, वैश्विक स्तर पर कमोडिटी जैसे कि मेटल्स की मांग को बढ़ाता है। यह भारतीय मेटल कंपनियों के शेयरों के लिए बूस्ट की तरह है। गुरुवार को निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.31 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।

इंडेक्स पर सबसे ज्यादा बढ़त हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में दिख रही है। यह लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 271.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) है, जिसका शेयर लगभग 4 प्रतिशत मजबूत होकर 133.31 रुपये पर बंद हुआ है।

इसी तरह जिंदल स्टील एंड पावर का शेयर 3.54 प्रतिशत बढ़त के साथ 952.45 रुपये, वेदांता का शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 455 रुपये, नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड का शेयर भी लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 193.30 रुपये, जिंदल स्टेनलेस स्टील का शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 692.20 रुपये, टाटा स्टील और हिंडाल्को स्टील दोनों के शेयर 2.5 प्रतिशत तेजी के साथ क्रमश: 160.40 रुपये और 689.30 रुपये पर बंद हुए हैं।


सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर बंद

इस बीच, गुरुवार को भू-राजनीतिक तनाव कम होने और चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीद बढ़ने से शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। ईरान-इजरायल के बीच जारी तनाव शांत होने और घरेलू स्तर पर उपजे आशावाद ने निवेशकों की धारणा को मजबूती दी। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के रुख से भी तेजी को सपोर्ट मिला। सेंसेक्स 1,000.36 अंक या 1.21 प्रतिशत बढ़कर 83,755.87 पर बंद हुआ। निफ्टी 304.25 अंक या 1.21 प्रतिशत बढ़कर 25,549 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.56 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.12 प्रतिशत चढ़ गया।

JSW Paints की झोली में जल्द जा सकती है Dulux पेंट वाली AkzoNobel India, कब तक साइन होगी फाइनल डील? आया अपडेट

क्या स्टील कंपनियों के शेयरों में दिखेगी और तेजी?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ICICI Securities ने हाल ही में कहा कि चीन में स्टील का उत्पादन घटा है। यह भारत की स्टील कंपनियों के लिए एक पॉजिटिव न्यूज है। इसकी वजह है कि चीन में स्टील प्रोडक्शन घटने से भारत में चीनी स्टील का आयात कम हो सकता है और घरेलू स्टील की कीमतों में स्थिरता आ सकती है। ICICI Securities देश के स्टील सेक्टर को लेकर पॉजिटिव बनी हुई है। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के मुताबिक, मई 2025 में भारत का स्टील उत्पादन सालाना आधार पर 9.7 प्रतिशत बढ़कर 13.5 मिलियन टन दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 26, 2025 6:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।