Get App

तीन दिग्गज एक्सपर्ट्स के 6 टॉप ट्रेडिंग आइडिया जिसमें ट्रेड लेने से निवेशक और ट्रेडर्स की होगी बल्ले-बल्ले

Motilal Oswal पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने 1018 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1120 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Adahar Housing Finance पर कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने 476 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 505 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 12:41 PM
तीन दिग्गज एक्सपर्ट्स के 6 टॉप ट्रेडिंग आइडिया जिसमें ट्रेड लेने से निवेशक और ट्रेडर्स की होगी बल्ले-बल्ले
KPR Mill पर पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे ने 941 रुपये के लेवल पर 1030 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते है Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले और पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 2.8% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 3.04% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीष जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 4.1% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का कमाईवाला शेयरः BUY Motilal Oswal

प्रशांत सावंत ने इस स्टॉक में 1018 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1120 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 990 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें