दिग्गज टायर कंपनी MRF लिमिटेड ने एक बार फिर भारत के सबसे महंगे शेयर का खिताब हासिल कर लिया है। करीब 6 महीनों के लंबे समय के अंतराल के बाद MRF ने एलसिड इनवेस्टमेंट (Elcid Investments) को पीछे छोड़कर दोबारा यह उपलब्धि हासिल की है। MRF के शेयरों का भाव 3 जून को कारोबार के अंत में 1,38,100 रुपये के भाव पर बंद हुए, जो कि एलसिड इनवेस्टमेंट के मुकाबले कहीं ज्यादा था। एलसिड के शेयर इसी दिन 1,29,300 रुपये पर बंद हुए।
MRF ने यह मुकाम ऐसे समय हासिल किया है जब एलसिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयर बीते छह महीनों में तेज गिरावट के दौर से गुजरे हैं।
Elcid की चौंकाने वाली छलांग और गिरावट
लेकिन हाल के महीनों में Elcid का प्रदर्शन कमजोर रहा है। Asian Paints जैसे शेयरों में भारी गिरावट के कारण Elcid की वैल्यूएशन भी घट गई है। Asian Paints के शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 40% नीचे चल रहे हैं, और इसी का असर Elcid के स्टॉक पर भी पड़ा है। पिछले छह महीनों में Elcid का शेयर करीब 43% तक गिर चुका है।एलिसड, एशियन पेंट्स की होल्डिंग इनवेस्टमेंट कंपनी है।
SEBI का नया नियम और बाजार पर असर
SEBI ने जून 2024 में इनवेस्टमेंट कंपनियों (ICs) और इनवेस्टमेंट होल्डिंग कंपनियों (IHCs) की प्राइस डिस्कवरी को बेहतर बनाने के लिए एक नया मैकेनिज्म लागू किया। इसमें स्पेशल कॉल ऑक्शन बिना प्राइस बैंड के लिए एक फ्रेमवर्क पेश किया गया, ताकि ऐसे शेयरों में लिक्विडिटी और निष्पक्ष मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। इसी प्राइस डिस्कवरी की प्रक्रिया के तहत एलसिड के शेयरों का भाव 3.53 रुपये से सीधा बढ़कर 2,36,250 तक पहुंच गया था।
Elcid: निवेश तगड़ा, लेकिन कारोबार नहीं
Elcid Investments एक रजिस्टर्ड NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) है, जो अपना कोई कारोबार नहीं करती। इसका मुख्य स्रोत है अन्य बड़ी कंपनियों में निवेश से मिलने वाला डिविडेंड। Elcid के पास लगभग 11,000 करोड़ रुपये के निवेश हैं, लेकिन उसका मार्केट कैप ₹2,600 करोड़ के आसपास है।
वहीं दूसरी ओर, MRF ने अपनी मजबूती कायम रखी है। भले ही MRF का शेयर हमेशा निवेशकों की पहुंच से दूर माना जाता रहा है, लेकिन इसके स्थिर प्रदर्शन और मजबूत फंडामेंटल्स ने इसे लगातार ऊंची वैल्यूएशन दिलाई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।