Credit Cards

Multibagger Stock: सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे, 4 साल में दे चुका है 771% का तगड़ा रिटर्न

Multibagger Stock: नवंबर 2020 में त्रिवेणी टर्बाइन के एक शेयर की कीमत महज 75.20 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 655.10 रुपये पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को महज चार साल में ही 771 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है। हालांकि, पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर दबाव में हैं

अपडेटेड Nov 16, 2024 पर 10:58 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger stock: मल्टीबैगर स्टॉक के जरिए कम समय में ही जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है।

Multibagger power stock: मल्टीबैगर स्टॉक के जरिए कम समय में ही जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है। यही वजह है कि ज्यादातर निवेशकों को ऐसे शेयरों की तलाश होती है। ऐसा ही एक शेयर है- त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड, जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। बीते गुरुवार को इसके शेयरों में 1.53 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 655.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 20,824 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 842.55 रुपये और 52-वीक लो 351.20 रुपये है।

Triveni Turbine के तिमाही नतीजे

त्रिवेणी टर्बाइन का नेट प्रॉफिट सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान 42 फीसदी बढ़कर 91 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 64 करोड़ रुपये था। सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के बिक्री 29.2% बढ़कर 501.1 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 387.8 करोड़ रुपये था।


दूसरी तिमाही में EBITDA 47.4% बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 88.9 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू और EBITDA के साथ-साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग ऑर्डर बुक दर्ज की, जिससे निकट अवधि के लिए अच्छी संभावनाएं बनीं।

कैसा है Triveni Turbine का टेक्निकल्स

टेक्निकल्स की बात करें तो त्रिवेणी टर्बाइन के शेयरों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35 पर है, जो संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर 5 डे, 150 डे और 200 डे मूविंग एवरेज की तुलना में अधिक लेवल पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन 10 डे, 20 डे, 30 डे, 50 डे, 100 डे, मूविंग एवरेज से नीचे हैं।

Triveni Turbine के शेयरों का प्रदर्शन

नवंबर 2020 में त्रिवेणी टर्बाइन के एक शेयर की कीमत महज 75.20 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 655.10 रुपये पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को महज चार साल में ही 771 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है। हालांकि, पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर दबाव में हैं और पिछले एक महीने में इसमें 18 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

Triveni Turbine का बिजनेस

त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड एक इंडस्ट्रियल स्टीम टर्बाइन मैन्युफैक्चरर है। कंपनी मुख्य रूप से पावर जनरेटिंग इक्विपमेंट और सॉल्यूशन बनाने और सप्लाई करने के कारोबार में है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बेंगलुरु, कर्नाटक में हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।