Multibagger Shares: शेयर बाजार की दुनिया में ऐसी कई छोटी और गुमनाम कंपनियां है, जिन्होंने महज कुछ सालों में ही अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक है- डब्ल्यू एस इंडस्ट्रीज (W S Industries)। यह एक ग्लोबल इलेक्ट्रिक और इंफ्रा डेवलपमेंट कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 575 करोड़ रुपये है। इस कंपनी ने महज 3 सालों में ही अपने निवेशकों को 100 गुना से अधिक का रिटर्न दिया है। W S Industries के शेयर बुधवार 2 अगस्त को बीएसई पर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 138.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह इसके पिछले कई सालों का उच्च स्तर है।
हालांकि आज से 3 साल पहले, 7 अगस्त 2020 को इसके शेयरों की बीएसई पर प्रभावी कीमत महज 1.25 रुपये थी। इस तरह पिछले 3 सालों में इस शेयर की कीमत में 10,968 फीसदी का बंपर इजाफा हुआ है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और आज तक उस निवेश को बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू करीब 10,968 फीसदी बढ़कर 1.10 करोड़ रुपये हो गई होती और वह शख्स से लखपति से करोड़पति बन गया होता।
W S Industries के शेयरों का हालिया प्रदर्शन भी दमदार रहा है। सिर्फ पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरो में 39.68 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक का इसका शेयर करीब 772.87 फीसदी बढ़ चुका है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 860.76 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो मार्च तिमाही में इसने कुल 53.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। वहीं इसने 40 लाख का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। कंपनी में 57% हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास है, जबकि बाकी हिस्सेदारी पब्लिक के पास है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।