Multibagger Stock: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC India) के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से यह स्टॉक दबाव में है। इस शेयर ने 28 अगस्त 2024 को 139.90 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया था। हालांकि, इस समय यह अपने हाई से करीब 29 फीसदी डाउन है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.41 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 99.26 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 26,800 करोड़ रुपये पर आ गया।
NBCC का एक लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक का लक्ष्य
एनबीसीसी लिमिटेड के पास मजबूत ऑर्डर बुक है। कंपनी ने मौजूदा 84400 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक को बढ़ाकर अगले साल मार्च तक एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) और रियल एस्टेट बिजनेस में शामिल है और पूरे भारत में कारोबार का विस्तार करना चाहती है।
एनबीसीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) के पी महादेवस्वामी ने निवेशकों से कहा, "NBCC के पास करीब 84000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है। हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसे बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहे हैं।"
निवेशकों के साथ चर्चा के अनुसार उन्होंने कहा कि कंसोलिडेटेड लेवल पर कुल ऑर्डर बुक 84400 करोड़ रुपये है, जिसमें एनबीसीसी का हिस्सा करीब 70400 करोड़ रुपये है। बाकी ऑर्डर बुक इसकी सब्सिडियरी कंपनियों की है। महादेवस्वामी ने कहा कि कुल ऑर्डर बुक में PMC/EPC का योगदान करीब 55 फीसदी और रीडेवलपमेंट सेगमेंट का 45 फीसदी है।
एग्जीक्यूशन टाइमलाइन के बारे में उन्होंने कहा कि रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में 4-5 साल लगते हैं, जबकि सामान्य PLC में केवल 1.5-2 साल लगते हैं। केंद्र सरकार की ओर से NBCC ने राष्ट्रीय राजधानी में कई रेसिडेंशियल कॉलोनियों के रीडेवलपमेंट का काम किया है।
हाल ही में, एनबीसीसी को सुपरटेक लिमिटेड की 16 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए लगभग 9500 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त किया गया है, जो हजारों घर खरीदारों को राहत प्रदान करेगा। गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि NCLAT ने सुपरटेक लिमिटेड की 16 प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट नियुक्त किया है। एनबीसीसी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और कर्नाटक में 49,748 घरों वाली 16 प्रोजेक्ट्स को पूरा करेगी। एनबीसीसी पहले से ही आम्रपाली ग्रुप के रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रही है।
कैसा रहा है NBCC के शेयरों का प्रदर्शन
एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। दिसंबर 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 18.87 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 99.26 रुपये पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को इस अवधि में 426 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। इस दौरान निवेशकों का पैसा 5 गुना से अधिक बढ़ गया।
इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान एनबीसीसी की कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹2,134.36 करोड़ से बढ़कर ₹2,525.95 करोड़ हो गई। कंपनी ने सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 53 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 125.13 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 81.90 करोड़ रुपये था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।