Multibagger Stocks: एफडी की जगह इन 5 सरकारी बैंकों के शेयर में लगाए जिसने पैसे, मिला 100% से भी अधिक का रिटर्न

Multibagger Stocks: इस साल कम से कम 5 सरकारी बैंक के शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank), यूको बैंक (UCO Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) और इंडियन बैंक शामिल हैं

अपडेटेड Dec 14, 2022 पर 8:47 PM
Story continues below Advertisement
Punjab and Sind Bank के शेयर ने इस साल अपने निवेशकों को करीब 161% का रिटर्न दिया है

Multibagger Stocks: दलाल स्ट्रीट पर इस साल सरकारी बैंकों के शेयरों का जलवा देखने को मिला है। कम से कम 5 सरकारी बैंक के शेयर तो ऐसे रहे, जिन्होंने इस साल अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि इनमें से सभी लार्ज-कैप शेयर हैं। इन बैंकिंग शेयरों में पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank), यूको बैंक (UCO Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) और इंडियन बैंक शामिल हैं। इन बैंकिंग शेयरों ने पिछले 2-3 सालों से चले आ रहे दबाव को तोड़ते हुए इस साल नई रिकॉर्ड ऊंचाईयों का छुआ है। आइए इनके बारे में जानते हैं-

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)

सरकारी बैंकों में इस साल पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने निवेशकों को सबसे अधिक का रिटर्न दिया है। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर साल 2022 की शुरुआत 16.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 42.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस तरह साल 2022 की शुरुआत से अब तक इस शेयर की कीमत में करीब 160.49% की तेजी आ चुकी है।

यूको बैंक (UCO Bank)


यूको बैंक के शेयर आज 14 दिसंबर को 14.46% की भारी उछाल के साथ 33.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि साल 2022 की शुरुआत में इसके शेयरों की कीमत 13.20 रुपये के आसपास थी। इस तरह इस साल यूको बैंक के शेयरों में अब तक करीब 151.89% की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 10 दिन में 115% बढ़ी इस केमिकल कंपनी के शेयरों की कीमत, 100 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का किया है ऐलान

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर आज 14 दिसंबर को 0.93% की गिरावट के साथ 191.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि साल 2022 की शुरुआत में इसके शेयरों की कीमत 83.80 रुपये के आसपास थी। इस तरह इस साल बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में अब तक करीब 128.16% की तेजी आ चुकी है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर आज 14 दिसंबर को 0.53% की बढ़त के साथ 94.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि साल 2022 की शुरुआत में इसके शेयरों की कीमत 44.15 रुपये के आसपास थी। इस तरह इस साल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में अब तक करीब 113.48% की तेजी आ चुकी है।

इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक के शेयर आज 14 दिसंबर को 1.70%% की भारी उछाल के साथ 299.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि साल 2022 की शुरुआत में इसके शेयरों की कीमत 142.15 रुपये के आसपास थी। इस तरह इस साल इंडियन बैंक के शेयरों में अब तक करीब 110.34% की तेजी आ चुकी है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Dec 14, 2022 8:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।