Credit Cards

Axis MF से जुड़ी जांच का बढ़ाया गया दायरा, घेरे में आए सभी एनालिस्ट्स: एक्सिस बैंक के MD और सीईओ

Axis Bank के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने मंगलवार को बताया कि एक्सिस म्यूचुअल फंड में अनियमितताओं को लेकर चल रही जांच के दायरे को बढ़ाया गया है

अपडेटेड May 24, 2022 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
अमिताभ चौधरी, एक्सिस बैंक (Axis Bank) के एमडी और सीईओ

एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) में अनियमितताओं को लेकर चल रही जांच के दायरे को बढ़ाया गया है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉकिम फोरम में भाग लेने पहुंचे अमिताभ चौधरी ने हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के साथ बातचीत में कहा कि यह सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिए है कि जांच में कुछ भी और कोई भी व्यक्ति छूट न जाए।

उन्होंने बताया, "जांच के घेरे में आया एक शख्स फंड मैनेजर होने के साथ इक्विटी एनालिस्ट भी था। ऐसे में यह अहम हो जाता है कि हम सभी एनालिस्ट्स को देखें। इसलिए हमने जांच के दायरे को बढ़ा दिया है।" अमिताभ चौधरी ने बताया कि फंड हाउस अभी भी कुछ चीजों की जांच कर रहा है, ऐसे में जांच अभी चार-छह सप्ताह तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जांच में अभी तक फंड हाउस को जो भी अनियमितता मिली है उन पर कार्रवाई की गई है।

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने हाल ही में फंड हाउस के मुख्य डीलर और फंड मैनेजर वीरेश जोशी और फंड मैनेजर व इक्विटी एनालिस्ट दीपक अग्रवाल को बर्खास्त करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करने का ऐलान किया था। इससे पहले मनीकंट्रोल ने 6 मई की एक रिपोर्ट में बताया था कि एक्सिस म्यूचुअल फंड ने जोशी और अग्रवाल को अनियमितता बरतने के आरोप में अपनी 7 स्कीमों के फंड मैनेजर की भूमिका से हटा दिया है।


यह भी पढ़ें- ऑल टाइम हाई से 30% तक टूट सकते हैं Nifty-Sensex, फिर भी भारत बेहतर स्थिति में : Mark Mobius

यह पूछे जाने पर कि क्या पिछले 2 महीने से चल रही इस जांच के बारे में खुलासा क्यों नहीं किया गया, चौधरी ने कहा कि जब आप स्वत: संज्ञान लेकर जांच शुरू करते हैं तो आप बाजार में इसकी घोषणा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "अगर हमारे पास सबूत होते तो हम पहले दिन ही कार्रवाई कर देते। आपको एक पूरी जांच प्रक्रिया से गुजरना होता है। साथ ही उसमें शामिल व्यक्तियों के प्रति आपको निष्पक्ष रहना होता है और जांच के नतीजों का इंतजार करना होता है।”

चौधरी ने आगे कहा, "जब हमने जांच शुरू की तो सबसे पहले डेटा को जुटाने में कुछ वक्त लगा। हमें क्या मिलेगा, इस लेकर हमारी सीमित अपेक्षाएं थीं। एक बार जब हमें कुछ अनियमितताओं के बारे में जानकारी मिली, तब हमने उससे संबंधित व्यक्तियों से स्पष्टीकरण मांगे। फिर जब हमें उनके स्पष्टीकरण से भी चीजें साफ होती नहीं दिखी, तब हमने कार्रवाई की और उन कर्मचारियों को बर्खास्त किया। उनको बर्खास्त करने के फैसले के साथ ही हमने इसे सार्वजनिक करने का ऐलान किया।

एक्सिस MF देश का सातवां सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड है और इसके एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2.59 लाख करोड़ से अधिक का है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।