IndusInd Bank में शॉक से बचे ये म्यूचुअल फंड्स, एक महीने पहले ही बेच दिए ₹1600 करोड़ के शेयर

Mutual Funds in IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक के शेयरों में कुछ दिनों पहले इंट्रा-डे में इसके इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दिखी थी और इसकी वजह अकाउंटिंग की एक गड़बड़ी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि म्यूचुअल फंडों को इस गिरावट को करारा झटका लगा होगा क्योंकि दिसंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक बैंक में 38 म्यूचुअल फंड्स की 30.31 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि अब और भी चीजें सामने आ रही हैं

अपडेटेड Mar 13, 2025 पर 9:55 AM
Story continues below Advertisement
इंडसइंड बैंक ने मंगलवार को 1 अप्रैल 2025 से पहले के डेरिवेटिव अकाउंटिंग से जुड़े ट्रांजैक्शंस में गड़बड़ियों का खुलासा किया तो शेयर रिकॉर्ड 27 फीसदी टूट गए थे।

IndusInd Bank News: पिछले महीने फरवरी में भारतीय म्यूचुअल फंड्स ने इंडसइंड बैंक के 1600 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। इस बिकवाली का खुलासा नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट से हुआ है। म्यूचुअल फंड ने यह बिकवाली अकाउंटिंग में जुड़ी गड़बड़ी का खुलासा होने से करीब एक महीने पहले ही की थी। नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में म्यूचुअल फंड्स ने सबसे अधिक इंडसइंड बैंक के ही शेयर बेचे थे। इसके बाद लिस्ट में 1300 करोड़ रुपये के इंटरग्लोब एविएशन और 1300 करोड़ रुपये के बजाज फाइनेंस के शेयरों की बिक्री है। इस साल 2025 में निफ्टी 50 पर सबसे अच्छा बजाज फाइनेंस के शेयरों का परफॉरमेंस रहा।

IndusInd Bank के शेयरों को किसने खरीदा-बेचा?

फरवरी महीने में इंडसइंड बैंक के शेयरों का म्यूचुअल फंड्स ने बड़े पैमाने पर लेन-देन किया। कोटक म्यूचुअल फंड ने इसके 510 करोड़ रुपये के शेयर बेचे तो मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 126 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड ने भी इसके शेयरों की बिक्री की है। हालांकि कुछ म्यूचुअल फंडों ने इसके शेयरों की खरीदारी भी की है। नुवामा अल्टरनेटिव रिपोर्ट के मुताबिक क्वांट म्यूचुअल फंड ने इसके 305 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।


इंडसइंड बैंक के शेयरों को किस बात से लगा है झटका?

इंडसइंड बैंक ने मंगलवार को 1 अप्रैल 2025 से पहले के डेरिवेटिव अकाउंटिंग से जुड़े ट्रांजैक्शंस में गड़बड़ियों का खुलासा किया तो शेयर इंट्रा-डे में रिकॉर्ड 27 फीसदी टूट गए थे। बैंक का अंदरूनी अनुमान है कि इससे 1,577 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। इसके चलते बैंक के मार्केट कैप से 20 हजार करोड़ रुपये साफ हो गए और यह एफएंडओ बैन में चला गया। हालांकि बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि इस झटके के बावजूद मार्च तिमाही में बैंक मुनाफे में रहेगा और यह मुद्दा भी एक ही बार का है। उन्होंने ये बातें सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कही थी। फिलहाल यह स्टॉक शॉर्ट-टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में है।

Indusind bank share : मिट्टी में मिली इंडसइंड बैंक की साख, इसमें निवेश करने का मतलब है खतरे से खेलना

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 13, 2025 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।