ईरान को लेकर कुछ बड़ा होने वाला है। ट्रंप का ये बयान बाजार पर भारी पड़ा। इसकी वजह से बाजार आज नर्वस नजर आया। निफ्टी करीब फिसलकर 24900 के नीचे आ गया। बैंक निफ्टी में भी दबाव नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दिखाई दी। इधर क्रूड में भी उछाल नजर आया। वहीं बाजार के हालातों पर Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए कहा कि बाजार में ऐसे हालात में निफ्टी में 30,000 से पहले 20,500 का स्तर दिख सकता है। उन्होंने कहा कि निफ्टी कहां जायेगा इस पर मेरी राय जाननी है, तो मेरा ऐसा मानना है कि पहले निफ्टी में 20500 का स्तर दिखेगा बाद में 30000 तक भी इंडेक्स जायेगा।
फिलहाल है मंदी का रुझान, प्राइवेट बैंक हो सकते हैं कमजोर
उन्होंने कहा कि तेजी वाली मंदी के लिए 24500 के स्तर का टूटना यहां महत्वपूर्ण माना जायेगा। लेकिन जब तक 24500 का स्तर नहीं टूटता तो भी मंदी का ही रुझान है। इस लिहाज से प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में मुझे कमजोरी नजर आ रही है। आने वाले सत्रों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में बिकवाली बढ़ सकती है।
बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में दिख सकती है बड़ी गिरावट
सुशील केडिया ने कहा कि बजाज ट्विंस स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि जियो पॉलिटिकल तनाव के चलते अगर निफ्टी 20000 की ओर गिरावट दिखाना जारी रखता है। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के स्टॉक्स में 40 से 50 परसेंट की गिरावट नजर आ सकती है। इसके अलावा अन्य माइक्रोफाइनेंस शेयर जो बहुत ज्यादा चढ़ चुके हैं उनमें भी गिरावट दिख सकती है।
किन स्टॉक्स में करे खरीदारी, कहां करें बिकवाली
सुशील केडिया ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बाजार में इस समय अलग-अलग सेक्टर के कुछ स्टॉक्स अच्छा कर रहे हैं तो कुछ स्टॉक्स में कमजोरी भी दिख रही है। उन्होंने अपनी राय बताते हुए कहा कि कैपिटल मार्केट सेगमेंट के स्टॉक में उन्हें सीडीएसएल अच्छा लग रहा है। CDSL के स्टॉक को गिरावट में खरीदने की सलाह उन्होंने दी।
दूसरी तरफ इस समय बाजार में जारी मंदी के रुझान को देखने को हुए उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स और निवेशकों को इस समय टाटा स्टील (TATA STEEL), नालको (NALCO) और हिंडाल्को (HINDALCO) आदि शेयरों में बिकवाली बढ़ती हुई देखने को मिल सकती है। वहीं मझगांव डॉक शिपयार्ड (Mazagon Dock Shipyard) जैसे डिफेंस शेयर पर उनका कहना है कि ये शेयर महंगा हो गया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)