Credit Cards

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने जानें इंडेक्स पर आज कौन सी रणनीति बनाएगी पैसा, कौन से लेवल हैं अहम

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, ट्रेड सेटअप 24817-24858 और 24671-24708 के बीच बना हुआ है। जब तक 24671-24708 के लेवल को होल्ड करता है गिरावट में खरीदें। रजिस्टेंस-1 (24817-24858) पर सौदे चेक करें, यहां रुके तो निकलें, बेस-1 की ओर शॉर्ट सौदे के मौके तलाशें

अपडेटेड Jun 02, 2025 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55954-56113 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56377-56510/56688 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24817-24858 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24929-24961/25029 पर है। वहीं पहला बेस 24671-24708 पर है जबकि बड़ा बेस 24553/24589-24629 पर है।

शुक्रवार को दायरे में रहा, रजिस्टेंस-1 से टूटा, बेस-1 से खरीदारी दिखी। FIIs ने बेचा, नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट 83,684, निचले स्तरों से DIIs का सपोर्ट मिला। 24800/900/25000 पर कॉल राइटर्स, 24700-500 पर पुट राइटर्स जमें। 24630 पर निफ्टी का 10DEMA, 20DEMA, बैंकों में प्राइस परफॉर्मेंस रहा।

वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, ट्रेड सेटअप 24817-24858 और 24671-24708 के बीच बना हुआ है। जब तक 24671-24708 के लेवल को होल्ड करता है गिरावट में खरीदें। रजिस्टेंस-1 (24817-24858) पर सौदे चेक करें, यहां रुके तो निकलें, बेस-1 की ओर शॉर्ट सौदे के मौके तलाशें।


उन्होंने आगे कहा कि 24858 के ऊपर टिके तो ऊपर रजिस्टेंस-2 के लिए ट्रेंड के मौके मिलेंगे। 24929-961-25029 के लिए बैंक निफ्टी का योगदान अहम (56000 के ऊपर) है। बड़े कॉल राइटर्स 25029 के ऊपर फंसे, अगर बेस-1 टूटा तो 24629/589-553 संभव है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55954-56113 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56377-56510/56688 पर है। वहीं पहला बेस 54389-55541 पर है जबकि बड़ा बेस 55020-54221 पर है।

निफ्टी बैंक ने फिर से बेस-1 से अच्छा रिवर्सल ट्रेड दिया, डे हाइ पर बंद हुआ। PSU बैंकों में तेजी रही औऱ OI बढ़ा। प्राइवेट बैंकों में FIIs की बिकवाली संभव है। पिछले 5 सत्रों से 10DEMA से सपोर्ट ले रहा है, आज बेस-1 पर 10DEMA पर है। 55900-56000-56100 पर कॉल राइटर्स मजबूती से जमें, यहां बड़ा रजिस्टेंस है।

उन्होंने कहा कि दो स्थिति में ट्रेड करें, बेस-1(10DEMA) या रजिस्टेंस-1 के ऊपर टिके तो खरीदें। अगर रजिस्टेंस-1 टूटा तो ऊपर की तरफ 56377-56688 का रास्ता भी खुलेगा। FIIs की बिकवाली बड़ी चिंता, जो कि प्राइवेंट बैंकों में दिख सकती है, ध्यान रखें।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।