Get App

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने जानें इंडेक्स पर आज कौन सी रणनीति बनाएगी पैसा, कौन से लेवल हैं अहम

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, ट्रेड सेटअप 24817-24858 और 24671-24708 के बीच बना हुआ है। जब तक 24671-24708 के लेवल को होल्ड करता है गिरावट में खरीदें। रजिस्टेंस-1 (24817-24858) पर सौदे चेक करें, यहां रुके तो निकलें, बेस-1 की ओर शॉर्ट सौदे के मौके तलाशें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 8:55 AM
Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने जानें इंडेक्स पर आज कौन सी रणनीति बनाएगी पैसा, कौन से लेवल हैं अहम
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55954-56113 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56377-56510/56688 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24817-24858 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24929-24961/25029 पर है। वहीं पहला बेस 24671-24708 पर है जबकि बड़ा बेस 24553/24589-24629 पर है।

शुक्रवार को दायरे में रहा, रजिस्टेंस-1 से टूटा, बेस-1 से खरीदारी दिखी। FIIs ने बेचा, नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट 83,684, निचले स्तरों से DIIs का सपोर्ट मिला। 24800/900/25000 पर कॉल राइटर्स, 24700-500 पर पुट राइटर्स जमें। 24630 पर निफ्टी का 10DEMA, 20DEMA, बैंकों में प्राइस परफॉर्मेंस रहा।

वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, ट्रेड सेटअप 24817-24858 और 24671-24708 के बीच बना हुआ है। जब तक 24671-24708 के लेवल को होल्ड करता है गिरावट में खरीदें। रजिस्टेंस-1 (24817-24858) पर सौदे चेक करें, यहां रुके तो निकलें, बेस-1 की ओर शॉर्ट सौदे के मौके तलाशें।

उन्होंने आगे कहा कि 24858 के ऊपर टिके तो ऊपर रजिस्टेंस-2 के लिए ट्रेंड के मौके मिलेंगे। 24929-961-25029 के लिए बैंक निफ्टी का योगदान अहम (56000 के ऊपर) है। बड़े कॉल राइटर्स 25029 के ऊपर फंसे, अगर बेस-1 टूटा तो 24629/589-553 संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें