Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या हैं आज के लिए अहम लेवल्स, हरगिज ना चूके नजर

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पहले बेस पर गिरावट में खरीदारी करें या फिर मजबूती से 49414-49544 निकलने पर है। 49544 के ऊपर 49723-49889-49962 तक की तेजी संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 8:23 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या हैं आज के लिए अहम लेवल्स, हरगिज ना चूके नजर
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल 20 DEMA पार हुआ लेकिन शॉर्ट कवरिंग गायब थी। 20 DEMA से HDFC बैंक में रिवर्सल आया

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23304-23329 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23402-23437/23489 पर है। वहीं पहला बेस 23133-23177 पर है जबकि बड़ा बेस 22966/23020-23067 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल शुरुआत में पहला रजिस्टेंस पार कर दूसरे रजिस्टेंस तक गया, फिर फिसला, पहले बेस से फिर पुलबैक मिला। 20 DEMA बड़ी रुकावट, कुछ ने यहां शॉर्ट भी बनाए लेकिन ऑप्शन रेंज बरकरार हुआ। FIIs की कैश में भारी बिकवाली जारी, सीरीज की शुरुआत में 1.73 लाख शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट, 51000 शॉर्ट रिकवर हुए। 23000-23100-23200 पुट राइटर्स का जोन, 23200-23300-23400 कॉल राइटर्स का जोन है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्री-बजट सेशन या तो टेंडिंग या छोटे दायरे का होगा, सबकुछ 20 DEMA पर निर्भर और उसके पार होने पर है। पहले रजिस्टेंस के नीचे पहले बेस पर मिले तो गिरावट में खरीदारी करें, रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा है। ऊपर 23304-23329 अहम स्तर, पार हुआ तो 23402-23437-23489/23527 मिल सकता है। नोट: पहले बेस के नीचे 22966/23020-23067 मिल सकता है, शॉर्ट काम करेगा ।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें