निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड (Nirman Agri Genetics Ltd) के शेयरों में आज 15 अक्टूबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5% टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि सिक्योरिटी एंड एक्सचेंड बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कंपनी को IPO फंड के दुरुपयोग के आरोप में शेयर मार्केट में लेनदेन करने से बैन कर दिया है।
SEBI ने इसके साथ ही कंपनी को निर्देश दिया है कि वह सभी प्रस्तावित कॉरपोरेट एक्शंस को अगले आदेश तक तुरंत रोक दे। इसमें बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और कंपनी का नाम बदलकर 'एग्रीकेयर लाइफ कॉर्प लिमिटेड' जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।
SEBI की जांच में बड़ा खुलासा
जांच में सामने आया कि कंपनी ने अपने IPO से जुटाए गए कुल ₹20.30 करोड़ में से ₹18.89 करोड़ (लगभग 93%) का गलत इस्तेमाल किया। ये फंड ऐसे संस्थानों को ट्रांसफर किए गए जो या तो फर्जी थे, संदिग्ध थे, या कैलास बागल और उनके परिजनों के नियंत्रण में थे।
SEBI ने कहा कि कंपनी ने फंड के इस्तेमाल से जुड़ी विरोधाभासी जानकारियां दीं और किसी भी खर्च या ट्रांजैक्शन के लिए ठोस सबूत या इनवॉइस पेश नहीं किया।
सेबी ने अपने आदेश में लिखा, “कंपनी यह साबित करने में असफल रही कि जिन संस्थाओं को भुगतान किया गया, उनके साथ कोई वास्तविक समझौता या वैध इनवॉइस मौजूद था। हैरानी की बात यह है कि तीन संस्थाओं को किए गए भुगतान उन बैंक खातों में गए जो पूरी तरह से अलग पक्षों के थे।”
NAGL ने दावा किया कि उसने चार विक्रेताओं (vendor entities) को ₹12.14 करोड़ का भुगतान किया, लेकिन जांच में पाया गया कि इन संस्थाओं की साख संदिग्ध थी। कंपनी ने कोई वैध एग्रीमेंट या बिल नहीं दिया जिससे यह साबित हो सके कि भुगतान सही उद्देश्य से हुआ।
यहां तक कि जिन बैंक खातों में पैसे भेजे गए, वे पूरी तरह असंबंधित पक्षों के थे। NSE की ओर से की गई साइट विजिट में पाया गया कि जिन पतों पर ये संस्थाएं बताई गई थीं, वहां न तो कोई कंपनी मौजूद थी, न ही कोई कृषि गतिविधि।
SME रूट के जरिए शेयर बाजार में लिस्ट हुए इस कंपनी के शेयर 5% टूटकर ₹166.85 प्रति शेयर पर पहुंच गए। इस शेयर का 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹130 और उच्चतम स्तर ₹456 है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप ₹133 करोड़ के करीब है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।