Credit Cards

अब रिटर्न भाग्य से नहीं बल्कि सही स्टॉक सेलेक्शन से बनेंगे, थोड़ा और टाइम करेक्शन की उम्मीद

राहुल ने कहा कि बाजार का वैल्यूएशन अभी ऐसा है कि इसको लेकर कोई पेनिक तो नहीं है। लेकिन हम अभी भी महंगे हैं, सस्ते तो नहीं हैं। ऐसे में हमें थोड़ा और टाइम करेक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए। अब रिटर्न बनाना थोड़ा मुश्किल होगा

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
राहुल ने आगे कहा कि इस समय अगर बाजार में कंफर्ट ढूंढ़ने जाएं तो बाजार में बैंकिंग शेयर अच्छे लग रहे है। बैंकिंग शेयरों के वैल्यूएशन अच्छे है

बाजार के बड़े ट्रेंड्स पर चर्चा करते हुए टाटा म्युचुअल फंड्स Tata Mutual Fund के CIO-इक्विटी राहुल सिंह ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए बाजार के बारे में कुछ कहना बड़ा मुश्किल है। अब तक हमारे मार्केट के लिए तीन चीजें बहुत अच्छी तरह से काम कर रही थी। इसमें से पहला है हमारे प्रॉफिट में बढ़त। दूसरा है चीन की इकोनॉमी में डि-ग्रोथ और तीसरा था यूएस में इलेक्शन की अनिश्चितता। अब ये तीनों चीजें हमारे विरुद्ध जा रही हैं। हमारी खुद की प्रॉफिट ग्रोथ खराब रही है। रिजल्ट सीजन में हम निफ्टी कंपनियों में 10-12 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रहे थे वह अब घटकर 6 फीसदी पर रह गई है। दूसरी तरफ चीन में अब रिकवरी की उम्मीद डेवलप हो गई है।

तीसरी बात ये हुई है कि डोनल्ड ट्रंप के चुनाव को बाद अमेरिका में अनिश्चितता खत्म हो गई। डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में बढ़त हुई है। इससे उभरते बाजारों से विदेशी पैसे की निकासी जारी रहेगी। इन तीनों चीजों की वजह से हमारे बजारों पर दबाव बना हुआ है। अब हमारा बाजार स्टॉक स्पेसिफिक मार्केट रहेगा। बाजार अब पिछले 24 महीनों के अंधाधुंध तेजी के दौर से बाहर निकल चुका है। अब हम बॉटम अप स्टॉक सेलेक्श या स्टॉक स्पेसिफिक मार्केट की तरफ बढ़ रहे हैं। अगले 6-12 महीनों में बाजार में यही फेज कायम भी रहने वाला है।

राहुल ने आगे कहा कि बाजार का वैल्यूएशन अभी ऐसा है कि इसको लेकर कोई पेनिक तो नहीं है। लेकिन हम अभी भी महंगे हैं, सस्ते तो नहीं हैं। ऐसे में हमें थोड़ा और टाइम करेक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए। अब रिटर्न बनाना थोड़ा मुश्किल होगा। अब रिटर्न भाग्य से नहीं बल्की सही स्टॉक सेलेक्शन से बनेंगे।


Stock Market: आईटी सेक्टर पर भारी दबाव के बावजूद ये शेयर दे सकता 20% से ज्यादा का रिटर्न, क्या है आपके पास?

राहुल ने आगे कहा कि इस समय अगर बाजार में कंफर्ट ढूंढ़ने जाएं तो बाजार में बैंकिंग शेयर अच्छे लग रहे है। बैंकिंग शेयरों के वैल्यूएशन अच्छे है। इनसे लोगों ने उम्मीदें भी बहुत नहीं लगा रखीं है। ऐसे में बैंकिंग शेयर अच्छे लग रहे हैं। अगले 1-2 तिमाही में बैंकिंग शेयर अपनी सारी मुश्किलों से बाहर निकल सकता है। अगले साल बैंकों का मुनाफा बढ़ सकता है। फार्मा और हेल्थ केयर में भी राहुल को निवेश के मौके दिख रहे हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।