NSE Trading: भारतीय शेयर बाजार में तेजी बना हुई है। आज फिर से सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिला है। शेयर बाजार में करोड़ों निवेशक इंवेस्टमेंट करते हैं और करोड़ों ट्रेडर्स ट्रेड करते हैं। इस बीच उनको ट्रेड का चार्ज भी देना पड़ता है। वहीं अब शेयर बाजार में ट्रेड करना सस्ता हो सकता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार सस्ता हो जाएगा। एनएसई के बोर्ड ने सोमवार को हुई एक बैठक में कैश इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट/ प्रॉडक्ट में कुल लेनदेन शुल्क में 1% की कटौती पर विचार किया और मंजूरी दे दी। शुल्कों में कटौती 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगी।
NSE की ओर से अब शुल्क घटाने का ऐलान किया गया है। इससे कंपनी के रेवेन्यू पर भी काफी असर पड़ने वाला है। NSE ने कहा कि कटौती से कंपनी के लेनदेन शुल्क पर प्रति वर्ष 130 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू पर असर पड़ने की संभावना है। पिछले साल मार्च में एनएसई ने इक्विटी कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में लेनदेन शुल्क में 6% की बढ़ोतरी को वापस लेने का फैसला किया था।
एनएसई की हिस्सेदारी ज्यादा
एनएसई ने उस समय ब्रोकर डिफॉल्ट के कारण निवेशक रक्षक ट्रस्ट फंड कॉर्पस को बढ़ाने के लिए जनवरी 2023 में इन शुल्कों को आंशिक रूप से 6% बढ़ा दिया था। प्रतिक्रिया में, बीएसई के शेयर दिन के निचले स्तर तक गिर गए हैं, वर्तमान में 5% गिरकर ₹2,095.55 पर कारोबार कर रहे हैं। एनएसई वर्तमान में अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा खिलाड़ी है।
सोमवार की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। 12 मार्च मंगलवार को शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स में 165 अंकों की तेजी आई है। इसके साथ ही सेंसेक्स ने 73667.96 अंक पर क्लोजिंग दी है। वहीं निफ्टी ने भी हरे निशान में क्लोजिंग दी है। निफ्टी में हल्की तेजी देखी गई और निफ्टी ने 22335.70 के स्तर पर क्लोजिंग दी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।