Stock in Foucs: ओला इलेक्ट्रिक ने LG टेक्नोलॉजी चोरी के आरोपों का दिया जवाब, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Foucs: भाविश अग्रवाल की Ola Electric ने LG के बैटरी टेक्नोलॉजी चोरी के आरोपों का जवाब दिया है। इस मामले की दक्षिण कोरिया में जांच जारी है। Ola ने अपने जवाब में बताया है कि उसकी 4680 Bharat Cell किस टेक्नोलॉजी पर बनी है। इससे कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 11:23 PM
Story continues below Advertisement
Ola Electric के शेयर शुक्रवार को 2.67% की गिरावट के साथ 46.30 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Foucs: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने उन रिपोर्टों को गलत बताया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी को LG Energy Solution के एक पूर्व कर्मचारी से बैटरी तकनीक मिली है। भाविश अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी ने कहा कि ये रिपोर्ट्स भ्रामक हैं और ऐसे समय आई हैं, जब Ola बैटरी मैन्युफैक्चरिंग बाजार में बड़ी कंपनियों से मुकाबला कर रही है।

Ola Electric का साफ इनकार

Ola Electric ने एक बयान में कहा कि वह पाउच सेल तकनीक पर न तो काम कर रही है, न उसमें उसकी कोई दिलचस्पी है। कंपनी ने बताया कि उसकी 4680 Bharat Cell cylindrical फॉर्म फैक्टर और advanced dry electrode तकनीक पर आधारित है।


Ola ने अभी-अभी 4680 Bharat Cell का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली लॉर्ज-फॉर्मेट cylindrical बैटरी सेल है।

दक्षिण कोरिया में जांच

रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण कोरिया की नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस, सियोल पुलिस और LG Energy Solution एक पूर्व LG रिसर्चर की जांच कर रहे हैं। उस पर आरोप है कि उसने पाउच-टाइप ternary lithium-ion बैटरी निर्माण से जुड़ी जानकारी Ola को भेजी।

रिसर्चर ने डेटा साझा करने की बात मानी है, लेकिन कहा कि उसे नहीं पता था कि जानकारी गोपनीय थी।

Ola की तकनीकी क्षमता

Ola ने कहा कि बेंगलुरु स्थित उसका Battery Innovation Centre (BIC) 250 से ज्यादा विशेषज्ञों के साथ काम करता है। कंपनी अब तक 720 पेटेंट फाइल कर चुकी है और 124 पेटेंट मंजूर हो चुके हैं।

Ola ने भारत की पहली ऑपरेशनल Gigafactory बनाने में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी के मुताबिक यह निवेश भारत के EV और बैटरी सेल इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

Ola Electric के शेयर

Ola Electric के शेयर शुक्रवार को 2.67% की गिरावट के साथ 46.30 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 6.84% टूट चुका है। वहीं, 1 साल में 37.71% गिरा है। ओला इलेक्ट्रिक का शेयर अपने लिस्टिंग के बाद से करीब 50% गिर चुका है।

दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की रेस में अब अदाणी ग्रुप सबसे आगे, वेदांता को छोड़ा पीछे

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।