Ola Electric Mobility Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज 23 जून को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में 6% तक टूटकर 44 रुपये के नीचे आ गया। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में कंपनी के 2.41 करोड़ शेयर खरीदे और बेचे गए, जो कंपनी की कुल 0.55 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 107 करोड़ रुपये रही।
यह ब्लॉक डील 44 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जो इसके पिछले दिन के बंद भाव 46.08 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 4.5% का डिस्काउंट था। हालांकि इस सौदे में खरीदार और विक्रेता कौन थे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
सुबह 10:50 बजे के करीब, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 4.5% फीसदी की गिरावट के साथ 43.99 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कारोबार के दौरान एक समय इसका भाव 43.16 रुपये तक गिर गया था, जो अब इसका नया 52-वीक लो है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 49 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
हुंडई मोटर इंडिया ने इसी महीने घटाई थी हिस्सेदारी
इससे पहले इसी महीने हुंडई मोटर इंडिया ने ओला इलेक्ट्रिक में अपनी 3.23% हिस्सेदारी यानी 14.22 करोड़ शेयर 51.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे थे। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया के पास कंपनी में 2.47% हिस्सेदारी थी।
कंपनी के कमजोर वित्तीय नतीजों का दबाव
कंपनी के वित्तीय आंकड़ों की बात करें तो, ओला इलेक्ट्रिक ने हालिया मार्च तिमाही में 870 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में घाटा 416 करोड़ रुपये था। वहीं का रेवेन्यू भी इस दौरान सालाना आधार पर 62% घटकर 611 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,598 करोड़ रुपये रहा था।
इसके अलावा, वाहन रजिस्ट्रेशन भी सालाना आधार पर 52% घटकर 56,760 यूनिट्स रह गए, जबकि डिलीवरी संख्या आधे से भी कम होकर 51,375 यूनिट्स पर आ गई।
मैनेजमेंट की आगे की योजना
कंपनी ने FY26 में मुनाफे की ओर बढ़ने का भरोसा जताया है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा, "FY26 में हमारा फोकस रेवेन्यू बढ़ाने और ऑपरेटिंग लीवरेज को सुधारने पर रहेगा। मजबूत प्रोडक्ट रोडमैप, वर्टिकल इंटीग्रेशन, R&D पर ध्यान और अच्छी डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हम भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के अगले चरण को अपनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।