Get App

सिर्फ 4 दिन में 10% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 5 स्टॉक्स में कराई मंदी

Bajaj Auto पर EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ ने 10025 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 9750 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Hindustan Aeronautics पर SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने 4136 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। इसमें 3900 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 12:58 PM
सिर्फ 4 दिन में 10% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 5 स्टॉक्स में कराई मंदी
Wipro पर फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल ने 543 रुपये के लेवल पर 505 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते है EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़, SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा और फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 10% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 0.9% का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 1.5% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ का कमाईवाला शेयरः SELL Bajaj Auto

पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 10025 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 9750 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 10125 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें