Get App

एक एक्सपर्ट ने 2% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Radico Khaitan पर मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने 2552 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2630 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Raillis India पर कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने 299 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 320 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 1:05 PM
एक एक्सपर्ट ने 2% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग
Ipca Labs पर एंजेल वन के देवांग शाह ने 1585 रुपये के लेवल पर 1690 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री, कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले और एंजेल वन के देवांग शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 2.2% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 2.8% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर देवांग शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 3.9% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला शेयरः BUY Radico Khaitan

अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 2552 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2630 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 2450 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें