Get App

सिर्फ 3 दिन में 4% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

EIL पर Angel One के देवांग शाह ने 193 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 207 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Railtel पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 1840 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 2000 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 1:37 PM
सिर्फ 3 दिन में 4% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग
AB Real Estate पर SSJ Finance की विरल छेड़ा ने 2784 रुपये के लेवल पर 3000 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते है Angel One के देवांग शाह, wavesstrategy.com के आशीष कयाल और SSJ Finance की विरल छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर देवांग शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 2.5% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 4.3% का रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 2.6% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Angel One के देवांग शाह का कमाईवाला शेयरः BUY EIL

देवांग शाह ने इस स्टॉक में 193 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 207 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 186 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें