सिर्फ 1 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 6% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 8 स्टॉक्स पर खेला दांव

OIL INDIA पर LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे ने 603 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 660 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। HEG पर फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल ने 2247 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 2700 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Jul 30, 2024 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
TVS SUPPLY CHAIN पर मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने 198 रुपये के लेवल पर 228 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं जो कि पिछले तीन हफ्तों के विजेता भी हैं। इस हफ्ते LKP सिक्योरिटीज के रुपक डे, EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ और मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 6.42% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 2.81% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 0.98% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY OIL INDIA


    रूपक डे ने इस स्टॉक में 603 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 660 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 574 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY HEG

    पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 2247 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2700 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY TVS SUPPLY CHAIN

    अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 198 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 228 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 191 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, इन 4 स्टॉक्स में खरीदारी से होगा तगड़ा मुनाफा

    LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY BEML

    रूपक डे ने इस स्टॉक में 4743 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 5150 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 4730 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY NYKAA

    पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 193 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 180 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 230 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY COCHIN SHIPYARD

    अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 2707 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2780 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2510 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।