Credit Cards

बाजार में बिकवाली का भूचाल, गिरते बाजार में आज के दिन कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में एक्सपर्ट्स ने दिये बाय एंड सेल कॉल

ONGC के स्टॉक में ashishbahety.com के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 245 के स्ट्राइक वाली पुट 3.25 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 5/7 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 2 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 22, 2025 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
IDFC First Bank पर Asit C Mehta Investment Interrmediates के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 66.80 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट फिसलकर 24600 के पास पहुंचता हुआ दिखा। बैंक निफ्टी भी 200 प्वाइंट नीचे नजर आया। वही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव देखने को मिला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने ओएनजीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने सेल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए सीडीएसएल पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ भामरे ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः ONGC

ashishbahety.com के आशीष बहेती ने ONGC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 245 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 3.25 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 5/7 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः SAIL Future


Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने SAIL में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि SAIL में 126 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 130 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 123 रुपये पर लगाएं।

Stocks On Broker's Radar: इंटरग्लोब एविएशन, ओएनजीसी, कोलगेट और ऑयल इंडिया के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः CDSL

Trader & Market Expert अमित सेठ ने CDSL पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि CDSL में 518 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1510 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1445 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - IDFC First Bank

Asit C Mehta Investment Interrmediates के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप सेगमेंट से IDFC First Bank का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि IDFC First Bank के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 66.80 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 80 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।