Get App

Investment Tips: पाकिस्तान के साथ युद्ध भड़कने के संकेत, निवेशकों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

इंडिया के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के जवाब में पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन, इंडियन डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। इंडिया ने 8 मई को जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी शहरों को निशाना बनाया

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 08, 2025 पर 5:09 PM
Investment Tips: पाकिस्तान के साथ युद्ध भड़कने के संकेत, निवेशकों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
1999 में मई से जुलाई के बीच कारगील की लड़ाई चली थी। इस दौरान इंडियन मार्केट्स में जबर्दस्त तेजी आई थी। लेकिन, 2025 की स्थिति अलग है।

पाकिस्तान से युद्ध भड़कने के संकेत मिल रहे हैं। 7 मई की रात पाकिस्तान ने इंडिया के 15 शहरों को निशान बनाया, जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने 8 मई को लाहौर सहित पाकिस्तान के कई शहरों को ड्रोन से निशाना बनाया। बताया जाता है कि इससे पाकिस्तान में भारी नुकसान हुआ है। आम तौर पर ऐसी घटनाओं का स्टॉक मार्केट्स पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इतिहास को देख भविष्य का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

कारगिल की लड़ाई के वक्त स्थिति अलग थी

1999 में मई से जुलाई के बीच कारगील की लड़ाई चली थी। इस दौरान इंडियन मार्केट्स (Indian Makets) में जबर्दस्त तेजी आई थी। लेकिन, 2025 की स्थिति अलग है। आज इंडिया की जीडीपी 4 लाख करोड़ (ट्रिलियन) डॉलर के करीब है। 1999 में यह सिर्फ 460 अरब डॉलर की थी। दूसरा, इंडियन मार्केट्स एक बड़ी गिरावट से उबर रहा है। 2024 में सितंबर के ऑल-टाइम हाई से मार्च तक मार्केट 16 फीसदी गिरा था। पिछले कुछ हफ्तों में मार्केट में 11 फीसदी रिकवरी आई है। हालांकि, अब भी सितंबर के हाई से मार्केट करीब 7 फीसदी नीचे है।

इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ तेज बने रहने के आसार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें