Credit Cards

Paytm से जुड़ा एक और अहम अपडेट, अब 10% कर दी है ये लिमिट

2 फरवरी को एनएसई पर पेटीएम का शेयर 487.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ एक कारोबारी हफ्ते के भीतर ही पेटीएम के शेयर में 35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखे को मिली है पेटीएम का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 998.30 रुपये है

अपडेटेड Feb 04, 2024 पर 9:14 AM
Story continues below Advertisement
रिजर्व बैंक ने Paytm Payments Bank पर तत्काल प्रभाव से नए कस्टमर जोड़ने पर रोक लगा दी है।

Paytm Share: पेटीएम (Paytm) के शेयर में भूचाल मचा हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद से ही पेटीएम का शेयर (Paytm Share) लोअर सर्किट में देखने को मिल रहा है। वहीं अब पेटीएम को लेकर एक और अहम अपडेट सामने आया है। दरअसल, पेटीएम के शेयर की डेली लिमिट में बदलाव किया गया है। स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने पेटीएम शेयर की डेली लिमिट को अब घटाकर 10 फीसदी कर दिया है, पहले यह 20 फीसदी था।

Paytm Share में इतनी गिरावट

लगातार दो सेशन में पेटीएम के शेयर में 20-20 फीसदी का लोअर सर्किट देखने को मिला है। जिसके कारण पेटीएम का शेयर 760 रुपये के भाव से 487 रुपये तक आ चुका है। ऐसे में शेयर प्राइज में दो सेशन के भीतर ही 270 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद अब बीएसई की ओर से शेयर के डेली लिमिट को 20 फीसदी से हटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है।


पेटीएम के मामले में RBI ने लगाया ये बैन

बता दें कि पेटीएम के शेयरों में गिरावट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के जरिए 31 जनवरी को सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर प्रतिबंध लगाने के बाद आई। आदेश के अनुसार, PPBL को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट या फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया गया है।

पहले अप्रूवल की जरूरत

अपने आदेश में आरबीआई की ओर से कहा गया कि वन97 कम्युनिकेशंस और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को जल्द से जल्द टर्मिनेट किया जाना है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम के साथ किसी भी साझेदारी, विशेष रूप से अपने डिजिटल वॉलेट व्यवसाय को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए, आरबीआई से पहले अप्रूवल की आवश्यकता होगी।

पेटीएम शेयर: 2 फरवरी को कितना रहा भाव

बता दें कि 2 फरवरी को एनएसई पर पेटीएम का शेयर 487.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एक कारोबारी हफ्ते के भीतर ही पेटीएम के शेयर में 35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखे को मिली है। पेटीएम का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइस 998.30 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइस 487.20 रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।