Paytm Share: पेटीएम (Paytm) के शेयर में भूचाल मचा हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद से ही पेटीएम का शेयर (Paytm Share) लोअर सर्किट में देखने को मिल रहा है। वहीं अब पेटीएम को लेकर एक और अहम अपडेट सामने आया है। दरअसल, पेटीएम के शेयर की डेली लिमिट में बदलाव किया गया है। स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने पेटीएम शेयर की डेली लिमिट को अब घटाकर 10 फीसदी कर दिया है, पहले यह 20 फीसदी था।
Paytm Share में इतनी गिरावट
पेटीएम के मामले में RBI ने लगाया ये बैन
बता दें कि पेटीएम के शेयरों में गिरावट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के जरिए 31 जनवरी को सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर प्रतिबंध लगाने के बाद आई। आदेश के अनुसार, PPBL को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट या फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया गया है।
अपने आदेश में आरबीआई की ओर से कहा गया कि वन97 कम्युनिकेशंस और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को जल्द से जल्द टर्मिनेट किया जाना है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम के साथ किसी भी साझेदारी, विशेष रूप से अपने डिजिटल वॉलेट व्यवसाय को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए, आरबीआई से पहले अप्रूवल की आवश्यकता होगी।
पेटीएम शेयर: 2 फरवरी को कितना रहा भाव
बता दें कि 2 फरवरी को एनएसई पर पेटीएम का शेयर 487.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एक कारोबारी हफ्ते के भीतर ही पेटीएम के शेयर में 35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखे को मिली है। पेटीएम का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइस 998.30 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइस 487.20 रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।