Credit Cards

Stock To Buy: Q2 नतीजों के बाद इन आईटी शेयरों में दिखेगी अच्छी तेजी, ये शेयर भी लगाएंगे तेजी की छलांग

Stock To Buy: अनुज सिंघल ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। CC रेवेन्यू ग्रोथ 5% पर रहा है जबकि इसके 4.3 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं एबिटडा मार्जिन भी 14 फीसदी पर आया।

अपडेटेड Oct 23, 2024 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे और CC रेवेन्यू ग्रोथ 26.3% पर रहा। Cigniti के आंकड़े नतीजों में शामिल हुए।

बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। हालांकि थोड़ी ही देर में बाजार निचले स्तर से रिकवर हुआ और हरे निशान में लौटा। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। लेकिन उससे पहले जानते है कि उनकी आज बाजार को लेकर क्या राय हैं।निफ्टी में इस समय सिर्फ एक स्ट्रैटेजी “Sell on rally” बनाए। जब तक ये काम कर रही है तबतक इसी पर रहिए। बाजार में किसी भी दिन बड़ी शॉर्ट कवरिंग आ सकती है।

आइए डालते है एक नजर आज के बिग शेयरों पर जिनमें पूरे दिन हलचल देखने को मिल सकती हैं

परसिस्टेंट पर फोकस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। CC रेवेन्यू ग्रोथ 5% पर रहा है जबकि इसके 4.3 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं एबिटडा मार्जिन भी 14 फीसदी पर आया। FY27E तक $2 bn रेवेन्यू वाली कंपनी बनने का फिर इरादा जताया है। जिसके चलते आज शेयर पर बुलिश नजरिया बना हुआ है।


फोकस में कोफोर्ज (GREEN)

दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे और CC रेवेन्यू ग्रोथ 26.3% पर रहा। Cigniti के आंकड़े नतीजों में शामिल हुए। तिमाही आधार पर EBIT मार्जिन 11.8% पर रहा।Cigniti को खरीदने से मार्जिन पर दबाव रहा। हालांकि नए ऑर्डर में भी बढ़त देखने को मिली है।

बजाज फाइनेंस पर फोकस (NEUTRAL)

बजाज फाइनेंस के शेयर पर न्यूट्रल नजरिया बना हुआ है। अनुज ने कहा कि नतीजे अनुमान के मुताबिक थोड़े कमजोर है। लेकिन शेयर में पहले से ही कमजोर पोजिशनिंग बनाई है। FY25 क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस 1.75-1.85% से बढ़ाकर 2.05% पर आया है। तिमाही आधार पर प्रोविजन 13% बढ़े है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।