Petronet LNG का शेयर देख सकता है 33% तक की तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाई रेटिंग और टारगेट प्राइस

Petronet LNG Share Price: FY27 P/E के मात्र 9.7 गुना और 4% डिविडेंड यील्ड पर मोतीलाल ओसवाल, पेट्रोनेट एलएनजी की वैल्यूएशन को अत्यधिक आकर्षक मानता है। शेयर 3 महीनों में 11 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 46000 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
7 जुलाई को पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर BSE पर 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 307.15 रुपये पर बंद हुआ।

Petronet LNG Stock Price: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के शेयरों के लिए रेटिंग को बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस 315 रुपये से बढ़ाकर 410 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 4 जुलाई को शेयर के बंद भाव से 37% ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल का मानना ​​है कि मौजूदा मार्केट प्राइस अत्यधिक निराशावादी सिनेरियो को दर्शाता है। साथ ही दाहेज और कोच्चि टर्मिनल्स पर वित्त वर्ष 2028 में टैरिफ में 20 प्रतिशत की कटौती हो सकती है और उसके बाद टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। टर्मिनल ग्रोथ जीरो है। लेकिन फिर भी ब्रोकरेज को इस शेयर में उम्मीद दिख रही है।

पेट्रोनेट एलएनजी LPG, CNG, PNG, LNG की सप्लायर है। ब्रोकरेज का तर्क है कि दाहेज में कोई भी बड़ी टैरिफ कटौती उद्योग पर बड़ा दबाव पैदा करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि दाहेज को प्रतिस्पर्धी टर्मिनलों की आधी कैपिटल कॉस्ट पर बनाया गया था। हालांकि टैरिफ कटौती से दाहेज टर्मिनल का आकर्षण और भी बढ़ जाएगा।

ब्रोकरेज ने यह भी कहा है कि वित्त वर्ष 2027 से स्पॉट एलएनजी की कीमतों में नरमी और कच्चे तेल के अनुकूल आउटलुक से वॉल्यूम ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। FY27 P/E (प्राइस-टू-अर्निंग्स) के मात्र 9.7 गुना और 4% डिविडेंड यील्ड पर मोतीलाल ओसवाल, पेट्रोनेट एलएनजी की वैल्यूएशन को अत्यधिक आकर्षक मानता है।


Petronet LNG शेयर हरे निशान में बंद

7 जुलाई को पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर BSE पर 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 307.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 46000 करोड़ रुपये है। शेयर 3 महीनों में 11 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 384.90 रुपये है, जो 21 अगस्त 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 269.90 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

V-Guard Stocks: लिस्टिंग प्राइस से दोगुना से ज्यादा हो चुका है स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी कमाई?

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 12,315.75 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,070.18 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 7.13 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले रेवेन्यू 50,979.56 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 3,926.37 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 26.18 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 07, 2025 4:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।