Credit Cards

Phantom Digital Effects ला रही है ₹80 करोड़ का QIP, वॉरंट्स के प्रिफरेंशियल इश्यू से जुटाएगी ₹60 करोड़

Phantom Digital Effects Fundraise: फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स का शेयर 7 मार्च को एनएसई पर 240 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक साल में शेयर 52 प्रतिशत टूटा है। QIP के जरिए पैसा एक या एक से अधिक राउंड में जुटाया जाएगा

अपडेटेड Mar 08, 2025 पर 9:50 PM
Story continues below Advertisement
Phantom Digital Effects के शेयर NSE पर लिस्टेड हैं।

क्रिएटिव विजुअल इफेक्ट्स (VFX) स्टूडियो फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स लिमिटेड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और फुली कनवर्टिबल वॉरंट्स के प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने की घोषणा की है। QIP 80 करोड़ रुपये तक का होगा, वहीं प्रिफरेंशियल इश्यू 59.95 करोड़ रुपये तक का होगा। कंपनी NSE पर लिस्ट है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स ने कहा कि इन रणनीतिक पहलों का उद्देश्य कंपनी की वैश्विक विस्तार पहलों, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, AI इंटीग्रेशन को मजबूत करना और हॉलीवुड स्टूडियो, OTT प्लेटफॉर्म और गेमिंग इंडस्ट्री की ओर से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ऑपरेशनल क्षमताओं को बढ़ाना है। साथ ही एडवांस्ड विजुअल इफेक्ट्स टेक्नोलोजिज और AI-ड्रिवन प्रोडक्शन पाइपलाइंस में निवेश करना है।

फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स ने कहा कि इसके बोर्ड ने 247 रुपये प्रति वॉरंट के इश्यू प्राइस पर 24,27,000 फुली कनवर्टिबल वॉरंट्स को प्रिफरेंशियल बेसिस पर इश्यू और अलॉट करने की इजाजत दी है। इश्यू का कुल साइज 59.95 करोड़ रुपये है। प्रमोटर और नॉन प्रमोटर ग्रुप कैटेगरीज के संबंधित अलॉटीज की लिस्ट इस तरह है...

बिजॉय अर्पुथराज सैम मनोहर (प्रमोटर)– 5,00,000 वारंट

मेसर्स जील ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड (पब्लिक)– 7,50,000 वारंट


मेसर्स अल महा इनवेस्टमेंट फंड पीसीसी– ओनिक्स स्ट्रैटेजी (पब्लिक)– 7,50,000 वारंट

मेसर्स एम 7 ग्लोबल फंड पीसीसी सेल ड्यूकैप फंड (पब्लिक)– 4,27,000 वारंट

QIP से एक या एक से अधिक राउंड में जुटाया जाएगा पैसा

कंपनी ने फाइलिंग में यह भी कहा कि इसके बोर्ड ने QIP के जरिए 80 करोड़ रुपये तक जुटाने को भी मंजूरी दी है। यह पैसा एक या एक से अधिक राउंड में जुटाया जाएगा। अभी इस पर शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर्स की मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

Bonus Share: हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर मिलने वाला है फ्री, 10 मार्च है रिकॉर्ड डेट

एक साल में Phantom Digital Effects शेयर 52 प्रतिशत लुढ़का

फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स का शेयर 7 मार्च को NSE पर 240 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक साल में शेयर 52 प्रतिशत टूटा है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 531.25 रुपये 1 मार्च 2024 को देखा गया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 165 रुपये 19 फरवरी 2025 को देखा गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।