GAIL Shares: 34% तक चढ़ सकता है यह PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने गिरावट को बताया ‘खरीदारी का मौका’

GAIL Share Price: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 0.55 प्रतिशत लुढ़ककर 175.13 रुपये के स्तर पर आ गए। इससे पहले शुक्रवार को इसके करीब 4.25 फीसदी टूटकर बंद हुए थे

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 10:17 AM
Story continues below Advertisement
GAIL Share Price: ब्रोकरेज फर्मों ने गेल इंडिया के शेयरों के लिए नए रेटिंग और टारगेट जारी किए हैं

GAIL Share Price: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 0.55 प्रतिशत लुढ़ककर 175.13 रुपये के स्तर पर आ गए। इससे पहले शुक्रवार को इसके करीब 4.25 फीसदी टूटकर बंद हुए थे। यह गिरावट पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) से टैरिफ में बढ़ोतरी को मंजूरी मिलने के बाद आया है। इस टैरिफ बढ़ोतरी के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने गेल इंडिया के शेयरों के लिए नए रेटिंग और टारगेट जारी किए हैं।

PNGRB के नए टैरिफ ढांचे के तहत GAIL की ट्रांसमिशन फीस को ₹58.6 प्रति MMBtu से बढ़ाकर ₹65.7 प्रति MMBtu कर दिया गया है। यह लगभग 12% की बढ़ोतरी है। हालांकि यह बढ़ोतरी गेल की उम्मीद से कम रही। कंपनी ने टैरिफ को 78 रुपये प्रति MMBtu तक बढ़ाने की मांग की थी।

इसी कम बढ़ोतरी के चलते इसके शेयरों में दबाव देखा गया। लेकिन कई ब्रोकरेज इसे लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर भी मान रहे हैं।


CLSA को दिख रहा खरीदारी का मौका

ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने GAIL के शेयर के लिए अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग कायम रखी है और इसके लिए 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। CLSA ने कहा कि PNGRB ने GAIL की 33% बढ़ोतरी की मांग के मुकाबले केवल 12% की मंजूरी दी है। इसके चलते GAIL की EPS में FY27 के लिए लगभग 7% दबाव और फेयर वैल्यू में करीब 8% जोखिम दिख सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि यह एक बार का झटका है और अगर शेयर में कमजोरी रहती है तो यह निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता। CLSA ने यह भी संकेत दिया कि टैरिफ के दोबारा रिवीजन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

HSBC ने 235 रुपये का टारगेट दिया

HSBC ने GAIL के शेयर पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके 235 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में करीब 34% तक की बढ़ोतरी का अनुमान है। HSBC का कहना है कि 12% की टैरिफ बाजार को निराश कर सकती है, क्योंकि गेल ने टैरिफ में 33% के बढ़ोतरी की मांग की थी। हालांकि फाइनल रिव्यू 2028 तक टाल दिया गया है।

HSBC का मानना ​​है कि एक आसान ट्रांजिशन से वॉल्यूम और वैल्यू दोनों में ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज ने चेतावनी दी कि मार्केटिंग मार्जिन में तेज गिरावट या LNG की कीमतों में तेज बढ़ोतरी से घरेलू मांग पर असर पड़ सकता है।

Nomura ने EBITDA अनुमान घटाए

नोमुरा ने भी GAIL के शेयर पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग दोहराई है और इसके लिए 214 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। हालांकि टैरिफ में बदलाव उम्मीद से कम रहा है, फिर भी ब्रोकरेज को FY27 में लगभग 12% की टैरिफ बढ़ोतरी और 9% वॉल्यूम ग्रोथ के सहारे कंपनी की EBITDA ग्रोथ 18% रह सकती है।

नोमुरा ने कहा कि हेनरी हब की ऊंची कीमतों के बावजूद गैस मार्केटिंग से होने वाली कमाई मजबूत रह सकती है। हालांकि, LPG सेगमेंट में कम वसूली और कम टैरिफ के कारण उसने FY27/28 के EBITDA अनुमान 7-6% घटा दिए हैं।

शेयरों का हाल

सुबह 10.06 बजे के करीब, गेल के शेयर एनएसई पर 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 175.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 8.5 फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- Stock Split: दिसंबर में इन 5 कंपनियों के शेयरों में होगा स्टॉक स्प्लिट, जानिए रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।