Credit Cards

RailTel का शेयर 9% भागा, ₹20 करोड़ का नया वर्क ऑर्डर मिलने से स्टॉक पर टूटे निवेशक

RailTel Stock Price: कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 20.22 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्क ऑर्डर मिला है। रेलटेल का शेयर सुबह बढ़त के साथ 438.95 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 12 प्रतिशत चढ़कर 488.65 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 15500 करोड़ रुपये है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 77.53 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Jun 21, 2024 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
RailTel को मिले नए कॉन्ट्रैक्ट को 18 जून 2025 तक एग्जीक्यूट किया जाना है।

RailTel Share Price: न्यूट्रल टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली मिनी रत्न पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 21 जून को 9 प्रतिशत उछल गया। कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 20.22 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन के 523RKM में IP-MPLS के प्रोविजन के लिए टेलिकम्युनिकेशन वर्क को लेकर है। इस कॉन्ट्रैक्ट को 18 जून 2025 तक एग्जीक्यूट किया जाना है।

रेलटेल का शेयर सुबह बढ़त के साथ 438.95 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 13 प्रतिशत चढ़कर 490 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 9.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 476.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 15200 करोड़ रुपये है।

शेयर 1 साल में 270% मजबूत


बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर की कीमत करीब 270 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 491.15 रुपये और निचला स्तर 123.05 रुपये है। मार्च 2024 के आखिर तक रेलटेल कॉरपोरेशन में सरकार की हिस्सेदारी 72.84 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 27.16 प्रतिशत थी।

Vodafone Idea के शेयर में 4% का उछाल, किस वजह से बढ़ी खरीद

RailTel का Q4 में मुनाफा 77.53 करोड़

RailTel Corporation of India का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 77.53 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 75.24 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर बढ़कर 852 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2023 तिमाही में 707.29 करोड़ रुपये थी।

Aster DM Healthcare में बिके ₹1607 करोड़ के शेयर, कीमत 3% तक चढ़ी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।