RIP Rakesh Jhunjhunwala: बिग बुल के नाम से लोकप्रिय राकेश झुनझुनवाला अपनी तरह के इकलौते शख्स थे। HDFC AMC के पूर्व चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) प्रशांत जैन ने कहा, "मैं दूर-दूर तक ऐसे किसी शख्स को नहीं जानता हूं।" 14 अगस्त को जब राकेश झुनझुनवाला की मौत की खबर आई तो प्रशांत जैन ने कुछ इसी तरह उन्हें याद किया।
प्रशांत जैन ने कहा, "यह असामयिक लॉस है। कैपिटल मार्केट ने अपना एक होनहार खिलाड़ी खो दिया। ऐसा कोई नहीं था और वह भारत के सच्चे राष्ट्रभक्त थे।"
भारत के वॉरेन बफे माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन आज सुबह 6.45 पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था। वह किडनी और दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। अस्पताल ने CNBC-TV18 को बताया कि कार्डिएक अरेस्ट की वजह से राकेश झुनझुनवाला की मौत हुई है।
प्रशांत जैन ने कहा, "राकेश झुनझुनवाला की याद्दाश्त काफी तेज थी और वो काफी होशियार थे। उन्हें पता था कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। वह जो बोलते थे उसमें वह बेहद ईमानदार थे।"
प्रशांत जैन ने बताया कि उनकी ये खासियत थी कि वह अपने लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट्स को बाकी से अलग रखने में कामयाब रहे थे। चुनौती भरे बाजार में भी वह लॉन्ग टर्म निवेश से मुनाफा कमाते थे।
राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो करीब 32,000 करोड़ रुपए का है। पिछले 26 तिमाहियों में राकेश झुनझुनवाला की वेल्थ 8366 करोड़ रुपए से बढ़कर 32,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।