Credit Cards

Rupee closing: 53 पैसे टूटा रुपया, 74.98 पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 अप्रैल के निचले स्तर पर बंद हुआ है

अपडेटेड Oct 06, 2021 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपये में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 अप्रैल के निचले स्तर पर बंद हुआ है यानी रुपया आज  53 पैसे कमजोर होकर 74.98 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी और रुपया करीब 12 हफ्ते के निचले स्तर पर खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे कमजोर होकर 74.63 के स्तर पर खुला था।

वहीं कल यानी मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 74.44 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि सोमवार यानी 04 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली थी। सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे कमजोर होकर 74.31 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले हफ्ते शुक्रवार को कैसी रही थी रुपये की चाल

पिछले हफ्ते शुक्रवार के कारोबार की बात करें तो शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली थी और रुपया 11 पैसे मजबूत 74.12 के स्तर पर बंद हुआ था।

करेंसी मार्केट की तरह इक्विटी मार्केट में भी आज कमजोरी देखने को मिली है। आज सेसेंक्स 555.15 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 59,189.73 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 193.50 अंक यानी 1.09 फीसदी टूटकर 17,628.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

जानिए महंगे डॉलर का आप पर क्या पड़ेगा असर


बता दें कि देश में अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी क्रूड ऑयल का आयात करना पड़ता है। इसमें भारत को काफी ज्यादा डालर खर्च करना पड़ता है। यह देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बनाता है, जिसका असर रुपये की कीमत पर पड़ता है। अगर डॉलर महंगा होगा, तो हमें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है, और अगर डॉलर सस्ता हो तो थोड़ी राहत मिल जाती है। रोज यह उठा पटक डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति को बदलती रहती है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।