डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे मजबूत होकर 81.82 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे कमजोर होकर 82.01 के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार को रुपया 81.95 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.45 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 81.96 के स्तर पर नजर आ रहा था। स्टॉक का डे हाई 82.04 के स्तर पर है जबकि डे लो 81.95 के स्तर पर है।
इस बीच वायदा कारोबार में डॉलर इंडेक्स 0.20 फीसदी बढ़कर 101.09 पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक डॉलर की कीमत 82.07 रुपये के करीब है। फिलहाल डॉलर 101.03 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं डॉलर के डे हाई 101.11 पर है जबकि डे लो 100.99 पर है।
वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतें एक डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा बढ़ गईं। आने वाले महीनों में आपूर्ति की कमी के और रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव का असर तेल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड वायदा 1.43 डॉलर या 1.8 फीसदी बढ़कर 81.07 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 1.42 डॉलर या 1.9 फीसदी बढ़कर 77.07 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ये 25 अप्रैल के बाद की हाइएस्ट क्लोजिंग है।
एफआईआई की आंकड़े पर नजर डालें तो 21 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,998.77 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,290.73 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।