Credit Cards

RVNL के शेयर ने 5 साल में 1468% बढ़ाया पैसा, 2 साल में 400% रिटर्न; Q3 में मुनाफा 13% घटा

RVNL Q3 Earnings: अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में EBITDA मार्जिन 5.2% रहा, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 5.3% था। रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 2.6% गिरकर 4,567.4 करोड़ रुपये रह गया। दिसंबर 2024 के आखिर तक RVNL में सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Feb 15, 2025 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
दिसंबर 2024 तिमाही में RVNL का EBITDA सालाना आधार पर 3.9% ​कम होकर 239.4 करोड़ रुपये पर आ गया।

RVNL Q3 Results: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफे में अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 13.1% की गिरावट आई और यह 311.6 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले कंपनी को 358.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 2.6% गिरकर 4,567.4 करोड़ रुपये रह गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 4,689.3 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में RVNL का EBITDA सालाना आधार पर 3.9% ​कम होकर 239.4 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले यह 249 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 5.2% रहा, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 5.3% था।

RVNL के शेयर से 2 साल में 400 प्रतिशत रिटर्न


RVNL के शेयर से मिले रिटर्न की बात करें तो यह एक मल्टीबैगर है। बीएसई के मुताबिक, शेयर ने पिछले 2 साल में 400 प्रतिशत और 3 साल में 970 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। 5 साल में कीमत 1468 प्रतिशत मजबूत हुई है। इस रिटर्न के साथ शेयर ने 5 साल में 1 लाख रुपये के 15 लाख रुपये बना दिए हैं। 2 सप्ताह में शेयर 24 प्रतिशत नीचे आया है।

14 फरवरी को RVNL शेयर की कीमत बीएसई पर 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 360 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 75000 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2024 के आखिर तक RVNL में सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Multibagger Stock: ₹1 लाख के बने ₹34 लाख, शेयर ने 3 साल में दिया 3300% रिटर्न

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 647 रुपये है, जो 15 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 213 रुपये 14 मार्च 2024 को देखा गया। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 432 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 288 रुपये है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।