Credit Cards

Sambhv Steel IPO Listings: 82 रुपये का शेयर ₹110 पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को मिला 34% का मुनाफा

Sambhv Steel IPO Listings: सांभव स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री ली है। कंपनी के शेयर NSE पर 110 रुपये और BSE पर 110.10 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसके 82 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 34% प्रीमियम है। इस शानदार लिस्टिंग ने बाजार की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम केवल 14 रुपये यानी करीब 17% की तेजी का संकेत दे रहा था

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 10:21 AM
Story continues below Advertisement
Sambhv Steel IPO Listings: कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 25 जून से 27 जून तक बोली के लिए खुला था

Sambhv Steel IPO Listings: सांभव स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री ली है। कंपनी के शेयर NSE पर 110 रुपये और BSE पर 110.10 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसके 82 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 34% प्रीमियम है। इस शानदार लिस्टिंग ने बाजार की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम केवल 14 रुपये यानी करीब 17% की तेजी का संकेत दे रहा था

कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 25 जून से 27 जून तक बोली के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 77 से 82 रुपये प्रति शेयर था। इस IPO के जरिए कंपनी ने कुल 540 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें से 440 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था, जबकि 100 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटरों ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए रखे थे।

एंकर निवेशकों से पहले ही मिला भरोसा

सांभव स्टील ट्यूब्स ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ही करीब 161.25 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए थे। जिन एंकर निवेशकों ने इसमें हिस्सेदारी ली है, उनमें व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, नुवामा एसेट मैनेजमेंट, नोमुरा सिंगापुर, सिटीग्रुप ग्लोबल और बीएनपी परिबा आदि शामिल हैं।

कर्ज को घटाने की तैयारी


कंपनी ने बताया कि IPO में फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए गए रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के िलए किया जाएगा। FY24 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर 619.14 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसे कम करने की योजना है।

कंपनी का कारोबार और प्रदर्शन

रायपुर मुख्यालय वाली यह कंपनी इलेक्ट्रिक रेसिस्टेंस वेल्डेड (ERW) स्टील पाइप्स और स्ट्रक्चरल ट्यूब्स (हॉलो सेक्शन) को बनाने के कारोबार में है। FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 1,285.76 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 37% की बढ़ोतरी है। वहीं कंपनी का प्रॉफिट इस दौरान 82.44 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 12.40% रहा। कंपनी की नेटवर्थ ₹210.4 करोड़ से बढ़कर ₹438.28 करोड़ हो गई। CRISIL की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्टील पाइप्स और ट्यूब्स की मांग सालाना 5-6% बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- HDB Financial IPO Listing: ₹740 का शेयर ₹835 पर लिस्ट, स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।