SAMIL share price : दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद सम्वर्धन मदरसन के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली है। फिलहाल ये शेयर 0.03 रुपए यानी 0.03 फीसदी का मामूली बढ़त के साथ 110 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 113.47 रुपए है। वहीं इसका दिन का लो 109.06 रुपए है। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 8 फीसदी और मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा है। वहीं, EBITDA ग्रोथ 7 फीसदी रही है। मार्जिन में भी हल्की बढ़त रही है।
