Shakti Pumps के शेयर ने लगाई 15% की छलांग, ₹95 करोड़ के ऑर्डर मिलने के बाद बंपर खरीद

Shakti Pumps India Share Price: एक वर्क ऑर्डर मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से और दूसरा झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी से मिला है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले 11 दिसंबर को Shakti Pumps को MSEDCL से 444 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला था।

कंप्रेसर, पंप और डीजल इंजन बनाने वाली शक्ति पंप्स इंडिया के शेयरों में 15 दिसंबर को दिन में 19 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर की कीमत 773.95 रुपये के हाई तक गई। शेयर में बढ़त का यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है। 3 दिनों में शेयर 40 प्रतिशत उछल चुका है। कंपनी ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को शेयर बाजारों को बताया था कि उसे 71 करोड़ और लगभग 24 करोड़ रुपये के 2 ऑर्डर मिले हैं।

एक वर्क ऑर्डर मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से मिला है। यह PM-KUSUM योजना के कंपोनेंट-B के तहत है। शक्ति पंप्स को पूरे मध्य प्रदेश राज्य के लिए 2033 स्टैंड-अलोन ऑफ-ग्रिड DC सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) को डिजाइन, मैन्युफैक्चर, सप्लाई, ट्रांसपोर्ट, इंस्टॉल, टेस्ट और कमीशन करना है। ऑर्डर की वैल्यू लगभग 71.25 करोड़ रुपये (GST सहित) है और इसे 120 दिनों के अंदर पूरा करना है।

दूसरा ऑर्डर झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने PM-कुसुम योजना के कंपोनेंट-B के तहत दिया है। शक्ति पंप्स को झारखंड राज्य में अलग-अलग जगहों पर 1200 सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम (SWPS) के ​लिए डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, ट्रांसपोर्ट, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। ऑर्डर की कुल कीमत लगभग 23.98 करोड़ रुपये (GST सहित) है और इसे 120 दिनों के अंदर पूरा करना है।


2 साल में Shakti Pumps India शेयर 350 प्रतिशत चढ़ा

शक्ति पंप्स इंडिया का मार्केट कैप 9200 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 2 साल में 350 प्रतिशत और 5 साल में 1400 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 649.16 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 90.20 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2,479.10 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 393.63 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

इससे पहले MSEDCL से मिला था 444 करोड़ का ऑर्डर

इससे पहले 11 दिसंबर को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 444 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। शक्ति पंप्स को पूरे राज्य में 16,025 ऑफ-ग्रिड DC सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई और इंस्टॉलेशन का काम दिया गया है। यह प्रोजेक्ट मागेल त्याला सौर कृषि पंप योजना/PM-KUSUM B स्कीम के तहत है और इसकी कुल वैल्यू ₹443.78 करोड़ है। कंपनी के अनुसार, इस काम के दायरे में 3 HP, 5 HP और 7.5 HP कैपेसिटी वाले सोलर-पावर्ड पंप की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, ट्रांसपोर्टेशन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है।

Wakefit Innovations Listing: फ्लैट शुरुआत के बाद शेयर 9% तक लुढ़का

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।