ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत नजर आ रहा है। जिसका असर भारतीय बाजार पर भी निगेटिव पड़ सकता है। 19 अक्टूबर को मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी और कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही बाजार में तेजी भी बढ़ी लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे पहर में भारतीय बाजार में मुनाफावसूली हावी होती नजर आई और बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 146.59 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 59,107.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं 25.30 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17512. 25 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के लिए क्या हो निवेश रणनीति
निफ्टी पर आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17511-17575 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस पर 17605-17631 पर है। इसके लिए पहला बेस 17421-17371 पर और दूसरा बड़ा बेस 17341-17296 पर है। आज थोड़ा मुश्किल दिन है, एक तरफ एक्सपायरी और दूसरी तरफ रुपया 83 के पार निकला है। रुपये की कमजोरी ने कॉल राइटर्स का भरोसा और बढ़ाया है। 17500-600-700-800 कॉल में भारी राइटिंग हुआ है और 17400-300 पुट राइटर्स का जोन है। 17575 से 17371 एक्सपायरी ट्रेड जोन है। कुछ कंसोलिडेशन के बाद बेस के पास लॉन्ग सौदा खोजें। दूसरा बेस टूटने तक शॉर्ट करने से बचें। दूसरे भाग में रुपये की चाल दिशा तय करेगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।