मुनाफा वसूली (Profit Booking) और कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण शुक्रवार को बाजार लाल निशान में बंद हुए। टेलीकॉम को छोड़कर BSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 1.11% यानी 549.49 अंक टूटकर 49,034.67 अंकों पर बंद हुआ, वहीं, NSE की निफ्टी में भी 1.11% की गिरावट रई और यह 161.90 अंक टूटकर 14,433.70 अंकों पर बंद हुआ। इसके बावजूद बाजार विश्लेषकों को उम्मीद है कि वर्ष 2020 की तरह ही 2021 में भी शेयर बाजार में तेजी का रुख कायम रहेगा। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ShareKhan ने 8 ऐसे स्टॉक्स को चुना है, जो लॉन्ग टर्म में निवेशकों को डबल डिजिट यानी 10% से 33% तक रिटर्न दे सकते हैं। ये हैं ShareKhan के टॉप 8 पिक्स…

Granules India: फार्मा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया को ब्रोकरेज फर्म ने Buy रेटिंग्स दी है और इसके स्टॉक्स का टारगेट प्राइस 475 रुपये तय किया है। अभी इसके शेयर की कीमत 357.40 रुपये है। यह कंपनी लॉन्ग टर्म यानी वर्ष 2023 तक निवेशकों को 33% रिटर्न दे सकती है। कंपनी अपना विस्तार कर रही है। कंपनी की अर्निंग FY2020-23 के बीच 32% CAGR रहने की उम्मीद है। इस वजह से शेयरखान ने इसे पिक किया है।

Mahanagar Gas: महानगर गैस लिमिटेड के स्टॉक्स के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 1380 रुपये टारगेट प्राइस तय किया है। कंपनी के स्टॉक्स की कीमत अभी 1090 रुपये है। यानी कंपनी अपने निवेशकों को वर्ष 2022-23 कर 26% रिटर्न दे सकती है। कंपनी के वॉल्यूम और मार्जिन में ग्रोथ होने की पूरी संभावना है। इस वजह से शेयरखान ने इसे Buy रेटिंग्स दिया है।

KEC International: इस कंपनी को भी ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Buy रेटिंग्स दी है और इसके स्टॉक्स का टागरेट प्राइस 435 रुपये तय किया है। अभी KEC International के शेयर 354 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी अपने इंवेस्टर्स को अगले साल तक 23% रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। FY2021 में इस कंपनी ने सानदार प्रदर्शन किया है जिसे आगे भी जारी रहने की संभावना है। अप्रैल, 2020 से अब तक कंपनी के स्टॉक्स में 100% से अधिक की तेजी आई है। इस वजह से शेयरखान ने इसे पिक किया है।

Cholamandalam Investment: चोलामंडलम इंवेस्टमेंट के स्टॉक्स का टागरेट प्राइस Sharekhan ने 520 रुपये तय किया है। अभी कंपनी के स्टॉक्स 423.85 रुपये के भाव पर हैं। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि कंपनी निवेशकों को लॉन्ग टर्म में 22% रिटर्न दे सकती है। कंपनी ने हर साइकल में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। FY2022-23 के बीच कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट ग्रोथ (AUM Growth) 25% रहने की संभावना है और रेशियो ऑफ अर्निंग (RoE) भी बढ़कर 20% तक पहुंचने की उम्मीद है। इसी वजह से शेयरखान ने इसमें निवेश की सलाह दी है।

HCL Technologies: एचसीएल टेक्नोलॉजीज अपने निवेशकों को आने वाले वर्ष में 21% तक रिटर्न दे सकती है। कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर के साथ कई डील पाइपलाइन में हैं। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर स्पेंडिंग से कंपनी के ग्रोथ को मदद मिलेगी और इसका पेआउट रेशियो भी बढ़ेगा। इसे देखते हुए शेयरखान ने इसे Buy रेटिंग्स दी है औऱ इसके स्टॉक्स का टागरेट प्राइस 1200 रुपये तय किया है। अभी कंपनी के स्टॉक्स 989 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

Amber Enterprises: इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी अंबर इंटरप्राइजेज को भी शेयरखान ने Buy रेटिंगिस दिया और इसके स्टॉक्स की टारगेट प्राइस 3170 रुपये तय किया है। अभी कंपनी के एक शेयर की कीमत 2,607 रुपये है। यानी कंपनी अगले एक-दो वर्षों में निवेशकों को 21% से अधिक का रिटर्न दे सकती है। कंपनी का EBITDA वित्त वर्ष 2021 से 2023 करे बीच क्रमशः 33%, 61% और 113% CAGR रहने की उम्मीद है।

Carborundum Universal: इस कंपनी को भी शेयरखान ने Buy रेटिंगिस दिया और इसके स्टॉक्स की टारगेट प्राइस 500 रुपये तय किया है। अभी कंपनी के एक शेयर की कीमत 415 रुपये है। यानी कंपनी अगले एक-दो वर्षों में निवेशकों को 20% से अधिक का रिटर्न दे सकती है। कंपनी अपना क्षमता का विस्तार कर रही है, साथ ही नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने से लेकर इसके ओवरसीज ऑपरेशंस में भी रिकवरी आई है। इस वजह से कंपनी 2022 तक अपने ग्रोथ को रिवावइव कर लेगी।

HDFC Life Insurance: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक्स का टागरेट प्राइस Sharekhan ने 850 रुपये तय किया है। अभी कंपनी के स्टॉक्स 705 रुपये के भाव पर हैं। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि कंपनी निवेशकों को लॉन्ग टर्म में 20% रिटर्न दे सकती है। कंपनी का बैलेंसशीट मजबूत है और इसे निरंतर मुनाफा हुआ है। साथ ही कंपनी में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की व्यापक क्षमता है। इसे देखते हुए शेयरखान ने निवेशकों को इसके स्टॉक्स पर दांव लगाने का सुझाव दिया है। 
 
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।