Shoora Designs के शेयर ने पहले ही दिन दिया 100% रिटर्न, अगस्त में ऐसा करने वाली तीसरी SMEs कंपनी

Shoora Designs Shares: शूरा डिजाइंस के शेयरों ने मंगलवार 29 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार एंट्री की। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद शूरा डिजाइंस के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 100 फीसदी के अधिक भाव पर लिस्ट हुए। इसके साथ ही यह अगस्त में लिस्ट हुए SME IPO में तीसरी सबसे अधिक लाभ देने वाली कंपनी बन गई है

अपडेटेड Aug 29, 2023 पर 6:27 PM
Story continues below Advertisement
Shoora Designs ने अपने शेयरों के लिए 48 रुपये का फिक्स भाव रखा था

Shoora Designs Shares: शूरा डिजाइंस के शेयरों ने मंगलवार 29 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार एंट्री की। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद शूरा डिजाइंस के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 100 फीसदी के अधिक भाव पर लिस्ट हुए। इसके साथ ही यह अगस्त में लिस्ट हुए SME IPO में तीसरी सबसे अधिक लाभ देने वाली कंपनी बन गई है। ओरियाना पावर इस लिस्ट में 169 फीसदी के रिटर्न क साथ पहले स्थान पर है। वहीं श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स 154 फीसदी के लाभ के साथ दूसरे स्थान पर है।

BSE SME पर प्री-ओपन सेशन के दौरान शूरा डिजाइंस की शुरुआती कीमत 91.20 रुपये तय की गई, जो इसके 48 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 90 प्रतिशत अधिक है। यह इसके दिन का निचला स्तर भी रहा। शुरुआती कारोबार में सुबह 10 बजे, शेयर करीब 95.76 रुपये पर पहुंच गया और कारोबार के बंद होने तक इसी भाव पर बना रहा। यह इसके IPO प्राइस से 99.5 फीसदी अधिक था।

कंपनी के शेयरों में 91.20 रुपये के प्री-ओपनिंग प्राइस से 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा, जिसके बाद इसके शेयर 95.76 रुपये के भाव पर लॉक हो गए। एक्सचेंज ने प्री-ओपनिंग कीमत के मुकाबले स्टॉक के लिए 5 प्रतिशत की ऊपरी और निचली सर्किट सीमा तय की थी। शेयर लिस्टिंग के दिन से 10 कारोबारी दिन तक सिर्फ ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट के लिए उपलब्ध होगा। यानी इसके शेयरों में इस दौरान इंट्रा-डे ट्रेडिंग नहीं हो सकेगी।


यह भी पढ़ें- LPG Cylinder Price: सरकार ने रसोई गैस ₹200 सस्ता किया, त्योहारों से पहले आम आदमी को बड़ी राहत

दिन का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2.1 लाख शेयर था। इस डायमंड एंड ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ 17 से 21 अगस्त के बीच बोली के लिए खुला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए 2.03 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ साइज के हिसाब से, यह पिछले एक साल में SME सेगमेंट में आया सबसे छोटा आईपीओ थे। इससे पहले ओलाटेक सॉल्यूशंस ने पिछले साल अगस्त में अपने आईपीओ के जरिए 1.89 करोड़ रुपये जुटाए थे।

17-21 अगस्त के दौरान अपना सार्वजनिक निर्गम लॉन्च किया और पेशकश के जरिए 2.03 करोड़ रुपये जुटाए। वास्तव में, यह पिछले एक साल में एसएमई सेगमेंट में सबसे कम आईपीओ आकार था, खासकर ओलाटेक सॉल्यूशंस के बाद जिसने पिछले साल अगस्त में 1.89 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Shoora Designs ने अपने शेयरों के लिए 48 रुपये का फिक्स भाव रखा था। सूरत मुख्यालय वाली इस कंपनी ने कहा कि वह आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 29, 2023 6:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।