स्मॉलकैप–मिडकैप शेयरों में मचा हाहाकार, 11% तक गिरे कई स्टॉक्स, निवेशकों को तगड़ा नुकसान

Share Market Crash: स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सोमवार 8 दिसंबर को जोरदार बिकवाली देखने को मिली। चौतरफा गिरावट और मुनाफावसूली के चलते कई शेयर 11% तक टूट गए। सेंसेक्स और निफ्टी भी आज कारोबार के दौरान करीब 1 फीसदी तक क्रैश हो गए। इससे ब्रॉडर मार्केट का सेंटीमेंट और भी कमजोर हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स लगातार पांचवें दिन लाल निशान में रहा

अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Crash: निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स आज कारोबार के दौरान 2% से अधिक टूट गया

Share Market Crash: स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सोमवार 8 दिसंबर को जोरदार बिकवाली देखने को मिली। चौतरफा गिरावट और मुनाफावसूली के चलते कई शेयर 11% तक टूट गए। सेंसेक्स और निफ्टी भी आज कारोबार के दौरान करीब 1 फीसदी तक क्रैश हो गए। इससे ब्रॉडर मार्केट का सेंटीमेंट और भी कमजोर हुआ।

स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार पांचवें दिन टूटा

निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स आज कारोबार के दौरान 2% से अधिक टूट गया। यह लगातार पांचवा दिन है, जब यह इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है। पिछले पांच दिनों में यह इंडेक्स 4% से ज्यादा लुढ़क चुका है।

सबसे अधिक गिरावट केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में देखने को मिली। दोपहर 1 बजे के करीब यह शेयर 11.67% गिरकर 3,850 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने इस कंपनी के रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के खुलासों को लेकर चिंता जताई थी, जिसके बाद में शेयर में गिरावट बढ़ गई। जेपी मॉर्गन ने भी इस स्टॉक में ‘बॉटम फिशिंग’ से बचने की सलाह दी थी।


डेटा पैटर्न्स (इंडिया) और रिलायंस पावर के शेयर भी आज निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स के टॉप लूजर्स में शामिल रहे। डेटा पैटर्न्स के शेयर करीब 6.6% और रिलायंस पावर के शेयर 6.3% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा एजिस वोपैक टर्मिनल, पूनावाला फिनकॉर्प, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, अनंत राज, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स, और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भी टॉप लूजर्स में शामिल रहे और इनमें 6% तक की गिरावट देखने को मिली।

मिडकैप शेयरों पर भी दबाव

निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स भी आज कारोबार के दौरान करीब 2% तक लुढ़क गया। इस इंडेक्स पर सबसे अधिक गिरावट हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) और गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों पर दिखी, जो कारोबार के दौरान 6.3% तक लुढ़क गए। इसके अलावा भारत डायनेमिक्स, स्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, वोडाफोन आइडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे शेयरों में भी 6% तक की गिरावट देखी गई।

क्यों गिर रहा शेयर बाजार?

मार्केट्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर लगातार बिकवाली से शेयर बाजार में कमजोरी का माहौल बना है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को आने वाली पॉलिसी नतीजों से पहले भी निवेशक जोखिम से बचते दिख रहे हैं। दोपहर करीब 1:35 बजे, सेंसेक्स 802.91 पॉइंट्स या 0.94 फीसदी गिरकर 84,909.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 269.05 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 25,917.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्रॉडर मार्केट में वोलैटिलिटी यानी उतार-चढ़ाव के नियर टर्म में भी बने रहने की संभावना है। खासतौर से उन शेयरों में जहां तेज रैली के बाद मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें- Share Market Crash: शेयर बाजार इन 6 कारणों से क्रैश, सेंसेक्स 800 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 25,900 के नीचे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।