Credit Cards

स्मॉलकैप कंपनी को मिला ₹2085 करोड़ का ऑर्डर, कुल मार्केट वैल्यू का आधा, शेयर 8% उछले

Ramky Infra shares: रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Ramky Infrastructure Ltd) के शेयरों में आज 19 सितंबर को जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8% तक उछलकर 633.00 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से 2,085 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
Ramky Infra shares: पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 21 प्रतिशत की तेजी आई है

Ramky Infra shares: रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Ramky Infrastructure Ltd) के शेयरों में आज 19 सितंबर को जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8% तक उछलकर 633.00 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से 2,085 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर, हाइब्रिड एन्‍युटी मॉडल (HAM) के तहत मिला है।

यह कॉन्ट्रैक्ट मल्लानसागर वाटर सप्लाई स्कीम के तहत दिया गया है, जिसके तहत गोदावरी ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई स्कीम फेज II और फेज III का काम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का मकसद गोदावरी नदी के पानी को उस्मानसागर और हिमायतसागर के जलाशयों तक पहुंचाना है, जिससे मुसी नदी का दोबारा जीवित किया जा सके।

इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य दो साल में पूरा होना है, जिसके बाद कंपनी इसे 10 साल तक ऑपरेट और मेंटेन करेगी।


दिलचस्प बात यह है कि यह नया ऑर्डर कंपनी के कुल मार्केट वैल्यू का लगभग 50 प्रतिशत है। रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट करीब 4,240.44 करोड़ रुपये का है। इस बड़े ऑर्डर के साथ रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर की ऑर्डर बुक का साइज अब बढ़कर 7,650 करोड़ तक पहुंच गया है और यह इसके कुल ऑर्डर बुक का लगभग 27% हिस्सा है।

दोपहर बाद मुनाफावसूली

रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में दोपहर बाद मुनाफावसूली देखने को मिली और कारोबार के अंत में यह शेयर 2.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 600.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 22 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसका भाव महज 7 फीसदी लुढ़का है।

यह भी पढ़ें- कंपनी ने अचानक बंद किया यह कारोबार, शेयर बेचने की मच गई होड़, लगातार तीसरे दिन लगा 5% लोअर सर्किट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।