Credit Cards

Spotlight Stocks: ल्यूपिन में जोरदार मोमेंटम कायम, हिंदुस्तान कॉपर भी मारेगा छलांग

अनुज का कहना है कि ल्युपिन में जोरदार मोमेंटम बना हुआ है। 5 महीने के कंसोलिडेशन से जोरदार ब्रेकआउट मिला है। 9 साल से ज्यादा का राइजिंग चैनल पार हो रहा है

अपडेटेड Jul 10, 2024 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement
हिंदुस्तान कॉपर भी अच्छे मोमेंटम में है। लगातार 5 दिनों से शेयर में तेजी बनी हुई है। 100 DMA पर शेयर ने सपोर्ट लिया है

बाजार में अब किन शेयरों में होगी कमाई और कहां रहनी चाहिए नजर इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हाइब्रिड कारों पर राहत के बाद मारुति पर बड़ा अपग्रेड मिला है। आज ऑटो एंसिलरी शेयरों पर फोकस करने का वक्त है। टायर, बैटरी, पिस्टन और ब्रेक बनाने वाली कंपनियों पर फोकस रहना चाहिए।

फोकस में इंफोसिस (ग्रीन सिगनल)

इंफोसिस को Sector Alarm से 5 साल का ऑर्डर मिला है। Sector Alarm यूरोप की सिक्योरिटी सॉल्यूशन कंपनी है। इसमें KKR की भी हिस्सेदारी है। इस करार के तहत इंफोसिस ERP प्लेटफॉर्म माइग्रेशन में मदद करेगी।


फोकस में मैनकाइंड (ग्रीन सिगनल)

कैपिटल ग्रुप की सहयोगी Hema CIPEF मैनकाइंड में 0.9 फीसदी हिस्सा बेचा है। ब्लॉक डील के जरिये हिस्सेदारी बिकी है। ब्लॉक डील का साइज 762 करोड़ रुपए संभव है। ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 2061 रुपए प्रति शेयर है। मौजूदा भाव से 2 फीसदी डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है।

मार्च 2024 तक Hema CIPEF की कंपनी में 2.22 फीसदी हिस्सेदारी थी।

ल्यूपिन (LUPIN)

अनुज का कहना है कि इस शेयर में जोरदार मोमेंटम बना हुआ है। 5 महीने के कंसोलिडेशन से जोरदार ब्रेकआउट मिला है। 9 साल से ज्यादा का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। स्टॉक अभी भी अपने शिखर (2031 रुपए ) से 10 फीसदी से ज्यादा दूर है। कल 60 फीसदी से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। भाव और OI साल के शिखर पर हैं। PCR एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर है। वायदा में लगातार 4 दिनों से लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिल रहा है। पहली बार पिछले साल 22 जून को 875 पर अनुज के स्पॉटलाइट में शामिल किया गया था। 17 अक्टूबर, एक जनवरी, 14 फरवरी को भी स्पॉटलाइट में आया था। पिछले साल जून से शेयर दोगुने से ज्यादा बढ़ा है।

ये बाजार सिर्फ पैसा नहीं बल्कि वेल्थ बनाने वाला है, बड़ा सोचें और अगले 20 साल के हिसाब से फैसले लें: अनुज सिंघल

हिंदुस्तान कॉपर (HINDUSTAN COPPER

हिंदुस्तान कॉपर भी अच्छे मोमेंटम में है। लगातार 5 दिनों से शेयर में तेजी बनी हुई है। 100 DMA पर शेयर ने सपोर्ट लिया है। शेयर 50 DMA पार करने के कगार पर है। दो दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है। भाव और डिलिवरी एक महीने के शिखर पर हैं। शेयर वायदा बैन से बाहर निकला है। पिछले 4 दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल रही। स्टॉक में तेजी के संकेत कायम हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।