Credit Cards

Stock Crash: विदेश मंत्रालय ने 2 साल के लिए किया बैन, शेयर धड़ाम, 17% तक टूटा भाव

BLS International shares: बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरों में आज 13 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 17% तक टूटकर 276.95 रुपये के स्तर आ गए। यह इस शेयर का पिछले एक साल का सबसे निचला स्तर है। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस कंपनी को किसी भी टेंडर में भाग लेने से 2 साल के लिए बैन कर दिया है

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 11:54 AM
Story continues below Advertisement
BLS International shares: साल 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 40% की गिरावट आ चुकी है

BLS International shares: बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरों में आज 13 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 17% तक टूटकर 276.95 रुपये के स्तर आ गए। यह इस शेयर का पिछले एक साल का सबसे निचला स्तर है। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस कंपनी को किसी भी टेंडर में भाग लेने से 2 साल के लिए बैन कर दिया है।

क्यों टूटा शेयर?

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे विदेश मंत्रालय की किसी भी नई टेंडर प्रक्रिया में अगले दो वर्षों तक भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने यह फैसला कुछ आरोपों, कोर्ट केसों और पासपोर्ट आवेदकों की शिकायतों के आधार पर लिया है। कंपनी ने कहा है कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और इस मामले के समाधान के लिए जरूरी कानूनी उपायों का सहारा लेगी।

हालांकि BLS इंटरनेशनल ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध केवल भविष्य के टेंडर्स पर लागू है। कंपनी की मौजूदा सेवाओं और ऑर्डर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, और न ही इससे कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर कोई तत्काल प्रभाव पड़ेगा।


कितना नुकसान हो सकता है?

मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, BLS इंटरनेशनल के कुल रेवेन्यू में भारतीय मिशनों का योगदान लगभग 12% था। वहीं कंपनी के EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) में इनका हिस्सा 8% रहा। हालांकि इस प्रतिबंध से कंपनी के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन भविष्य के टेंडर्स में भागीदारी न कर पाने से कंपनी के लॉन्ग-टर्म ऑर्डर बुक पर असर पड़ सकता है।

कंपनी के बारे में

नई दिल्ली मुख्यालय वाली BLS इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड सरकारों के लिए आउटसोर्सिंग सेवाएं मुहैया करती है। कंपनी वीजा, पासपोर्ट और कांसुलर सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है और दुनिया भर की कई सरकारों और दूतावासों की साझेदार है।

शेयर का हाल

सुबह 11.40 बजे के करीब, BLS इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर 12.74 फीसदी की गिरावट के साथ 294.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 40 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Diwali Stocks 2025: प्रभुदास लीलाधर ने बताए 8 दमदार स्टॉक्स, जो आपके पोर्टफोलियो को बनाएंगे चमकदार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।