Credit Cards

Stock Market: सोमवार के लिए एक्सपर्ट ने बताए ये दो स्टॉक्स, BUY कॉल के साथ सुझाए टारगेट

ICICI Securities के वाइस प्रेसिडेंट धर्मेश शाह ने सोमवार के लिए दो स्टॉक्स सुझाए हैं दोनों ही स्टॉक्स में इन दिनों काफी तेजी देखने को मिल रही है साथ ही ये दोनों ही स्टॉक्स अपने ऑल टाइम हाई पर भी कारोबार कर रहे हैं

अपडेटेड Mar 03, 2024 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
सोमवार के लिए एक्सपर्ट की ओर से कुछ स्टॉक्स सुझाए गए हैं।

Share Market: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई पर देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही कई स्टॉक्स में भी काफी तेजी देखने को मिली है, इनमें कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक तो कई छोटी कंपनियों के स्टॉक भी शामिल है। इसके साथ ही अब 4 मार्च 2024 को बाजार में तेजी की उम्मीद निवेशक लगाए हुए हैं। इस बीच सोमवार को भी कई स्टॉक्स में BUY रेटिंग दी गई है। साथ ही टारगेट भी बताए गए हैं।

सुझाए दो स्टॉक

ICICI Securities के वाइस प्रेसिडेंट धर्मेश शाह ने सोमवार के लिए दो स्टॉक्स सुझाए हैं। दोनों ही स्टॉक्स में इन दिनों काफी तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही ये दोनों ही स्टॉक्स अपने ऑल टाइम हाई पर भी कारोबार कर रहे हैं। इनमें Bank of Baroda और Ambuja Cements शामिल है।


Bank of Baroda 

धर्मेश शाह की ओर से Bank of Baroda पर सोमवार के लिए BUY कॉल दी गई है। 2 मार्च को शेयर की एनएसई पर क्लोजिंग कीमत 271.85 रुपये रही है। वहीं उन्होंने BOB को 266-273 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 305 रुपये का टारगेट सुझाया है। वहीं उन्होंने बैंक पर 252 रुपये का स्टॉप लॉस भी दिया है। फिलहाल बैंक का 52 वीक हाई 280.75 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 155.60 रुपये है।

Ambuja Cements

इसके साथ ही धर्मेश शाह की ओर से सोमवार के लिए Ambuja Cements पर भी BUY कॉल दी गई है। Ambuja Cements का एनएसई पर दो मार्च 2024 को क्लोजिंग कीमत 618.95 रुपये रही है। वहीं इसके लिए 605-618 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है और इस पर 658 रुपये का टारगेट दिया गया है। वहीं स्टॉक पर 581 रुपये का स्टॉप लॉस भी दिया गया है। Ambuja Cements का 52 वीक हाई 620 रुपये है और इसका 52 वीक लो 340.80 रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।