Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार को शायद एक नया बहुबली मिला है । कल रिलायंस में हुई `2,500 करोड़ की डिलीवरी खरीदारी रही। अगर रिलायंस ने लीडरशिप संभाली तो बड़ा पॉजिटिव होगा। सोचिए अगर रिलायंस में यहां से 15-20% की रैली हुई तो निफ्टी क्या होगा? बाजार में अब नतीजे सबसे बड़ा ट्रिगर है। RBI ने कल `1.25 Lk Cr के नए OMO का एलान किया। सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए OMO का एलान किया। सिस्टम में नकदी बढ़ने से बैंकों को बड़ी राहत मिलेगी। US ट्रेजरी सेक्रेटरी बेसेंट ने कहा ट्रेड डील सबसे पहले शायद भारत से होगी। ग्लोबल रिस्क हमारे लिए पहले ही कम था, अब और कम है। टैरिफ वॉर की वजह से हम सबसे कम गिरे थे ।
अनुज सिंघल ने कहा कि अगर रैली मिस की है तो कोई दिक्कत नहीं। आप कभी भी हर रैली नहीं पकड़ पाएंगे। लेकिन ये मत सोचिये कि इतनी बड़ी रैली के बाद कैसे लूं। जो पीछे रह गया उसे तो आप नहीं बदल सकते। अब आपको ये सोचना है कि क्या यहां से बाजार तेज भागेगा? बाजार में अब मजबूत नतीजों पर फोकस रखिये । जहां भी नतीजे मजबूत हैं वहां खरीदारी करिये। बड़ा पैसा "गिरावट में खरीदारी" पर बन रहा है। हर 300 प्वाइंट की तेजी में अपना ट्रेलिंग स्टॉप लॉस ऊपर लाएं। फिलहाल ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 23,800 पर है। 24,500 के ऊपर निकले तो ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 24,100 होगा। बैंक, PSUs, डिफेंस, रेलवे और NBFCs मजबूत हैं। चुनिंदा ऑटो, रियल एस्टेट संबंधित शेयर भी काफी मजबूत हैं।
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 24,350-24,400 (हाल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,500-24,550 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला सपोर्ट 24,150-24,200 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,050-24,100 (200 DMA, कल का निचला स्तर) पर है। खरीदारी का जोन 24,250-24,300 पर है। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,150-24,00 पर है। सभी इंट्राडे ट्रेडर्स में 24,050 का सख्त SL रखें।
अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी ने कल सारे लक्ष्य हासिल किए। अब एक बार फिर अगला लक्ष्य 56,000 पर है 56,000 के ऊपर बंद हुए तो 58,000 के रास्ते खुलेंगे। खरीदारी का बढ़िया जोन 54,800-55,200 पर है इसके लिए SL 54,500 पर लगाए। हर गिरावट में धीरे-धीरे खरीदें और सख्त SL 54,500 पर लगाए।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।