Stock Market Strategy: स्ट्रक्चर्ड बुल मार्केट में भारतीय बाजार, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स पर कौन सी रणनीति बनाएगी पैसा

Stock Market Strategy: अभी भी बाजार का सबसे मजबूत सेक्टर बैंकिंग ही है। इसके अलावा रेट सेंसिटिव्स में अब भी जगह है। NBFCs, ऑटो और रियल एस्टेट अभी और चलेंगे। FIIs अभी भी 92,730 नेट शॉर्ट्स पर हैं । सोचिए अब ये शॉर्ट्स क्या सोच रहे होंगे? इंडिया VIX भी अब 15 के नीचे आ चुका है। पिछले पूरे महीने बाजार ने रेंज के निचले छोर को बचाया है।

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 8:50 AM
Story continues below Advertisement
RBI ने याद रखने वाली पॉलिसी पेश की है। RBI ने अपने सारे हथियार एक बार में इस्तेमाल किए। RBI ने 50 bps रेपो रेट और 100 bps CRR घटाया।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

सिर्फ CNBC-आवाज़ पर बैंक निफ्टी पर बुलिश नजरिया था। जो कह रहे थे बैंक निफ्टी कमजोर है, अब कुछ और कह रहे हैं। ये पब्लिक है, ये सब जानती है। FIIs ने शुक्रवार को 14,258 नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट कवर किए। अभी तो असली वाली शॉर्ट कवरिंग बाकी है। बैंक निफ्टी और निफ्टी दोनों ने बड़ा ब्रेकआउट दिया है। निफ्टी 25,000 और बैंक निफ्टी 56,200 के ऊपर बंद हुआ। अब निफ्टी 25,500-26,000 की तरफ चल सकता है। बैंक निफ्टी के लिए भी 58,000 का रास्ता खुला । शुक्रवार को नई तेजी का पहला दिन था। अब यहां से स्ट्रैटजी सिंपल है: पिछले दिन के निचले स्तर का SL बनाकर लॉन्ग रहे।

क्यों हुई तेजी और अब आगे क्या?


RBI ने याद रखने वाली पॉलिसी पेश की है। RBI ने अपने सारे हथियार एक बार में इस्तेमाल किए। RBI ने 50 bps रेपो रेट और 100 bps CRR घटाया। अब इसमें कोई संदेह नहीं कि RBI और सरकार की तालमेल बना हुआ है। अमेरिका में देखिए कैसे राष्ट्रपति और US फेड आपस में लड़ रहे हैं। अब अगला कदम सरकार को उठाने की जरूरत है और वो भी जल्दी है। हमारे बाजार की समस्या कभी भी ट्रम्प या पाकिस्तान नहीं थे। हमारे बाजार की समस्या सिर्फ नतीजे थे । बजट से शुरू हुई टैक्स कटौती के बाद से लेकर अब तक काफी कदम उठाए गए हैं। थोड़ा इकोनॉमी को और पुश मिले तो बात बन जाए। खैर जो भी है, बैंक निफ्टी पहले से ही नई ऊंचाई पर है। निफ्टी को भी अब logically नई ऊंचाई लगानी चाहिए। भारतीय बाजार एक स्ट्रक्चर्ड बुल मार्केट में हैं। इसमें करेक्शन जब भी आएंगे, वो एक नया मौका लेकर आएंगे।

तो अब कहां हो फोकस?

अभी भी बाजार का सबसे मजबूत सेक्टर बैंकिंग ही है। इसके अलावा रेट सेंसिटिव्स में अब भी जगह है। NBFCs, ऑटो और रियल एस्टेट अभी और चलेंगे। FIIs अभी भी 92,730 नेट शॉर्ट्स पर हैं । सोचिए अब ये शॉर्ट्स क्या सोच रहे होंगे? इंडिया VIX भी अब 15 के नीचे आ चुका है। पिछले पूरे महीने बाजार ने रेंज के निचले छोर को बचाया है। जैसे रेंज का ऊपरी छोर 5 बार रिजेक्ट हुआ, निचला छोर भी उतनी बार डिफेंड हुआ। और अब बाजार दोबारा ऊपरी छोर को पार करने की कोशिश करेगा। अगला अर्निंग्स सीजन बाजार के लिए make or break होगा। अगर नतीजों का सपोर्ट मिला तो फिर नई ऊंचाई भी लगेगी। इस बाजार में अब बड़ा पैसा बनाने के बारे में सोचें। शुक्रवार को भी हमने लॉन्ग कैरी करने का नजरिया लिया था। जब तक निफ्टी पिछले दिन के लो के नीचे बंद न हो, लॉन्ग रहें। अब इस बाजार से आपको SL ही बाहर निकालेगा।

निफ्टी पर रणनीति

अगला बड़ा रजिस्टेंस 25,100-25,200 (मई का हाई, ऑप्शन डाटा) पर है जबकि 25,200 पार हुआ तो 25,500 तक कोई रजिस्टेंस नहीं होगा। पहला सपोर्ट 24,800-24,850 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,650-24,700 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है। बड़े गैपअप के बाद खरीदारी के लिए छोटी गिरावट का इंतजार करें। 25,200 पार हुआ तो निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन जोड़े। अभी इस बाजार को शॉर्ट करने का सोचें भी नहीं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है। 57,200 पार हुआ तो अगला रजिस्टेंस 57,500-58,000 पर होगा। पहला सपोर्ट 56,000-56,200 पर है। बड़ा सपोर्ट 55,500-55,800 पर है। लॉन्ग रहें, किसी भी गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करें।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।